logo-image

बॉलीवुड डायरेक्टर ने राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर किया Tweet, कहा- वह अहंकारी नहीं...

बॉलीवुड के फेमस डायरेक्टर अनुभव सिन्हा (Anubhav Sinha) ने भी राजीव गांधी (Rajiv Gandhi) की पुण्यतिथि पर एक ट्वीट किया है जो सोशल मीडिया पर छाया है

Updated on: 21 May 2020, 01:55 PM

नई दिल्ली:

भारत के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी (Rajiv Gandhi) की आज (21 मई) पुण्यतिथि है. आज के ही दिन तमिलनाडु के श्रीपेरंबदूर में उन्हें उस वक्त आत्मघाती हमले से खत्म कर दिया गया था जब वो एक चुनावी रैली को संबोधित करने जा रहे थे. राजीव गांधी (Rajiv Gandhi) की पुण्यतिथि के मौके पर राजनीतिक लोगों के साथ-साथ बॉलीवुड सितारे भी पूर्व प्रधानमंत्री को याद कर रहे हैं. बॉलीवुड के फेमस डायरेक्टर अनुभव सिन्हा (Anubhav Sinha) ने भी राजीव गांधी (Rajiv Gandhi) की पुण्यतिथि पर एक ट्वीट किया है जो सोशल मीडिया पर छाया है.

यह भी पढ़ें: VIDEO: रतन राजपूत ने छोड़ा अपना गांव, जानिए अब कहां के लिए चली टीवी की बिटिया

अनुभव सिन्हा (Anubhav Sinha) ने राजीव गांधी (Rajiv Gandhi) की पुण्यतिथि पर उन्हें याद करते हुए अपने ट्वीट में लिखा, 'आपको पता है मुझे पीएम राजीव गांधी की कौन सी बात सबसे ज्यादा पसंद थी? उनकी मुस्कुराहट. वह अहंकारी नहीं थे. वह लोगों से बात करते थे. वे किसी के साथ कभी भी खराब बर्ताव नहीं करते थे. बाकी खूबियों और कमियों के लिए आप गूगल ट्राई कर सकते हैं. 1991 में आज ही के दिन उनकी हत्या कर दी गई थी. उनके परिवार के लिए प्रार्थना.'

यह भी पढ़ें: Workout Video: हिना खान ने रमजान में फैंस को दिए फिटनेस गोल्स, Viral हो रहा वीडियो

सोशल मीडिया पर लोग राजीव गांधी (Rajiv Gandhi) को याद करते हुए तस्वीरें और पोस्ट शेयर कर रहे हैं. अनुभव सिन्हा (Anubhav Sinha) के इस ट्वीट पर भी लोग अपने-अपने रिएक्शन दे रहे हैं. बता दें कि 20 अगस्त 1944 को जन्में राजीव गांधी देश के सबसे कम उम्र के प्रधानमंत्री थे. स्वर्गीय राजीव गांधी साल 1984 में तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी (Indra Gandhi) की हत्या के बाद 24 घंटे के भीतर देश के प्रधानमंत्री बन गए थे. राजीव गांधी (Rajiv Gandhi) ने अपने कार्यकाल में कई ऐसे काम किए जिनके लिए उन्हें आज भी याद किया जाता है. राजीव गांधी ने ही देश के लिए युवाओ की वोटिंग की उम्र 21 साल से घटाकर 18 वर्ष की थी.