Advertisment

दीपिका पादुकोण को लेकर इस डायरेक्टर का Tweet हुआ वायरल, स्वरा भास्कर बोलीं 'I love this man'

जेएनयू (Jawaharlal Nehru University) में कुछ नकाबपोश लोगों ने रविवार को छात्रों और शिक्षकों पर हमला कर दिया था, जिसे लेकर लोगों में काफी आक्रोश है

author-image
Akanksha Tiwari
New Update
दीपिका पादुकोण को लेकर इस डायरेक्टर का Tweet हुआ वायरल, स्वरा भास्कर बोलीं 'I love this man'

दीपिका पादुकोण( Photo Credit : फोटो- @deepikapadukone Instagram)

Advertisment

बॉलीवुड में 'आर्टिकल 15' और 'मुल्क' जैसी फिल्में दे चुके फेमस डायरेक्टर अनुभव सिन्हा (Anubhav Sinha) एक बार फिर अपने ट्वीट की वजह से सुर्खियों में हैं. राजनीति हो या बॉलीवुड से जुड़ी बात, हर मुद्दे पर अनुभव सिन्हा (Anubhav Sinha) बेबाकी से अपनी राय रखते हैं.

अनुभव सिन्हा ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा, 'अगर आप मेरे कड़े शब्दों का सामना नहीं कर सकते, तो कृपया मुझे अनफॉलो कर दें. यह अकाउंट अब भ्रष्ट पत्रकारों से बहुत ही कड़े शब्दों में बातचीत करने वाला है. कभी-कभी अपशब्द भी. अगर आप इसका सामना नहीं कर सकते तो मुझे अनफॉलो कर दें.'

यह भी पढ़ें: बॉलीवुड का यह एक्टर बना स्टूडेंट, लिखा- #iamalsoastudent

अनुभव सिन्हा (Anubhav Sinha) के ट्वीट पर लोगों के जबरदस्त रिएक्शन आ रहे हैं. डायरेक्टर अनुभव सिन्हा (Anubhav Sinha) के इस ट्वीट को एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने रिट्वीट करते हुए लिखा, 'I love this man!!!!! #MyKindaGuy.'

अनुभव का यह ट्वीट जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) के परिसर में छात्र-छात्राओं और शिक्षकों को नकाबपोश गुंडों से पिटवाए जाने और छात्रसंघ अध्यक्ष आइशी घोष का सिर फोड़े जाने के बाद उन्हीं के खिलाफ दो एफआईआर दर्ज कर दिए जाने के बाद आया है.

इसके साथ ही अनुभव ने दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) को लेकर भी ट्वीट किया है. इस ट्वीट में 'मुल्क' डायरेक्टर अनुभव सिन्हा (Anubhav Sinha) ने न केवल दीपिका पादुकोण का समर्थन किया है, बल्कि उनके पिता प्रकाश पादुकोण की भी तारीफ की है. अनुभव ने ट्वीट में लिखा, 'और याद रखना बात किस घर से आती है वो. प्रकाश पादुकोण की बेटी है। HERO है वो आदमी. सालों साल देश की नाक ऊँची की है.'

यह भी पढ़ें: सपना चौधरी ने शेयर किया Video, कहा- कंबल में घुस कर देखना

बता दें कि जेएनयू (Jawaharlal Nehru University) में कुछ नकाबपोश लोगों ने रविवार को छात्रों और शिक्षकों पर हमला कर दिया था, जिसे लेकर लोगों में काफी आक्रोश है. जेएनयू (JNU) के इस मुद्दे पर जीशान अय्यूब (Zeeshan Ayyub) के साथ स्वरा भास्कर, अनुराग कश्यप, ऋचा चड्ढा, सयानी गुप्ता, सोनम कपूर जैसे कई बॉलीवुड के सितारे लगातार सोशल मीडिया पर अपनी-अपनी राय रख रहे हैं.

Source : News Nation Bureau

swara bhaskar Anubhav Sinha Anubhav sinha tweet Deepika Padukone
Advertisment
Advertisment
Advertisment