/newsnation/media/post_attachments/images/2020/01/09/deepikapadukone-24.jpg)
दीपिका पादुकोण( Photo Credit : फोटो- @deepikapadukone Instagram)
बॉलीवुड में 'आर्टिकल 15' और 'मुल्क' जैसी फिल्में दे चुके फेमस डायरेक्टर अनुभव सिन्हा (Anubhav Sinha) एक बार फिर अपने ट्वीट की वजह से सुर्खियों में हैं. राजनीति हो या बॉलीवुड से जुड़ी बात, हर मुद्दे पर अनुभव सिन्हा (Anubhav Sinha) बेबाकी से अपनी राय रखते हैं.
अनुभव सिन्हा ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा, 'अगर आप मेरे कड़े शब्दों का सामना नहीं कर सकते, तो कृपया मुझे अनफॉलो कर दें. यह अकाउंट अब भ्रष्ट पत्रकारों से बहुत ही कड़े शब्दों में बातचीत करने वाला है. कभी-कभी अपशब्द भी. अगर आप इसका सामना नहीं कर सकते तो मुझे अनफॉलो कर दें.'
यह भी पढ़ें: बॉलीवुड का यह एक्टर बना स्टूडेंट, लिखा- #iamalsoastudent
Pl Unfollow Me if you can’t deal with strong language. This account is now going to talk to corrupt Journalists in a very strong language. Sometimes abusive. If you can’t deal with it please unfollow me.
— Anubhav Sinha (@anubhavsinha) January 8, 2020
अनुभव सिन्हा (Anubhav Sinha) के ट्वीट पर लोगों के जबरदस्त रिएक्शन आ रहे हैं. डायरेक्टर अनुभव सिन्हा (Anubhav Sinha) के इस ट्वीट को एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने रिट्वीट करते हुए लिखा, 'I love this man!!!!! #MyKindaGuy.'
I love this man!!!!! #MyKindaGuy 🙏🏿🙏🏿🙏🏿 https://t.co/Z1eMWWHSmy
— Swara Bhasker (@ReallySwara) January 8, 2020
अनुभव का यह ट्वीट जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) के परिसर में छात्र-छात्राओं और शिक्षकों को नकाबपोश गुंडों से पिटवाए जाने और छात्रसंघ अध्यक्ष आइशी घोष का सिर फोड़े जाने के बाद उन्हीं के खिलाफ दो एफआईआर दर्ज कर दिए जाने के बाद आया है.
इसके साथ ही अनुभव ने दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) को लेकर भी ट्वीट किया है. इस ट्वीट में 'मुल्क' डायरेक्टर अनुभव सिन्हा (Anubhav Sinha) ने न केवल दीपिका पादुकोण का समर्थन किया है, बल्कि उनके पिता प्रकाश पादुकोण की भी तारीफ की है. अनुभव ने ट्वीट में लिखा, 'और याद रखना बात किस घर से आती है वो. प्रकाश पादुकोण की बेटी है। HERO है वो आदमी. सालों साल देश की नाक ऊँची की है.'
यह भी पढ़ें: सपना चौधरी ने शेयर किया Video, कहा- कंबल में घुस कर देखना
और याद रखना बात किस घर से आती है वो।
प्रकाश पादुकोण की बेटी है। HERO है वो आदमी। सालों साल देश की नाक ऊँची की है।— Anubhav Sinha (@anubhavsinha) January 8, 2020
बता दें कि जेएनयू (Jawaharlal Nehru University) में कुछ नकाबपोश लोगों ने रविवार को छात्रों और शिक्षकों पर हमला कर दिया था, जिसे लेकर लोगों में काफी आक्रोश है. जेएनयू (JNU) के इस मुद्दे पर जीशान अय्यूब (Zeeshan Ayyub) के साथ स्वरा भास्कर, अनुराग कश्यप, ऋचा चड्ढा, सयानी गुप्ता, सोनम कपूर जैसे कई बॉलीवुड के सितारे लगातार सोशल मीडिया पर अपनी-अपनी राय रख रहे हैं.
Source : News Nation Bureau