एक्ट्रेस डायना पेंटी को बॉलीवुड के लोग ही कर रहे हैं ट्रोल, जानिए क्या है वजह

डायना पेंटी को सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है...नहीं, नेटिजन द्वारा नहीं, बल्कि बॉलीवुड बिरादरी ही उन्हें ट्रोल कर रही है.

डायना पेंटी को सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है...नहीं, नेटिजन द्वारा नहीं, बल्कि बॉलीवुड बिरादरी ही उन्हें ट्रोल कर रही है.

author-image
nitu pandey
एडिट
New Update
एक्ट्रेस डायना पेंटी को बॉलीवुड के लोग ही कर रहे हैं ट्रोल, जानिए क्या है वजह

डायना पेंटी (फोटो:IANS)

डायना पेंटी को सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है...नहीं, नेटिजन द्वारा नहीं, बल्कि बॉलीवुड बिरादरी ही उन्हें ट्रोल कर रही है. डायना को ट्रोल करने वाले सेलेब्रिटीज में अदिति राव हैदरी, दीया मिर्जा, सोनू सूद और पुनीत मल्होत्रा शामिल हैं. ऐसा तब हुआ जब डायना ने अपना एक फोटो इंस्टाग्राम पर डाला, जिसके शीर्षक में लिखा, 'बिखरे बाल, परवाह नहीं.'

Advertisment

इस तस्वीर में 'हैप्पी भाग जाएगी' की अभिनेत्री करीने से संवारे बालों को दुबारा ठीक करती नजर आ रही है, जो कि पहले से ही ठीक है. बॉलीवुड सेलेब्स ने तुरंत बाद अभिनेत्री को ट्रोल करना शुरू कर दिया.

View this post on Instagram

Messy hair, don’t care!

A post shared by Diana Penty (@dianapenty) on

राव हैदरी ने पोस्ट के कमेंट में लिखा, 'डी.. ऐसे बिखरे बाल कइयों के लिए सपना है.'

दीया मिर्जा ने टिप्पणी की, 'उह, बिखरे बाल कहां है मिस.'

अभिनेता सोनू सूद ने लिखा, 'बिखरे बाल. सीधे पार्लर से आई हो.'

फिल्ममेकर पुनीत मलहोत्रा ने पूछा, 'ये बिखरे बाल हैं.'

इसे भी पढ़ें:KBC का 11 सीजन शुरू, जानें अब तक के सभी विजेताओं को जो कर रहे यह काम

काम के मोर्चे पर, डायन पिछली बार फिल्म 'खानदानी सफाखाना' में रैपर बादशाह के साथ 'शहर की लड़की' गाने में देखी गई थी. उनकी आनेवाली फिल्मों में कुनाल देशमुख की रोमांटिक मूवी 'शिद्दत' है, जिसमें वे सन्नी कौसल, राधिका मदान और मोहित रैना के साथ नजर आएंगी.

bollywood Aditi Rao Hydari sonu sood Diana panty
      
Advertisment