
करीना ने ब्रीच कैंडी अस्पताल में बेटे को जन्म दिया
सैफ अली खान और करीना कपूर के माता-पिता बनने पर पूरा फिल्म जगत उन्हें बधाई दे रहा है। किसी ने अस्पताल पहुंचकर तो किसी ने ट्विटर पर दोनों को शुभकामनाएं दी।
ऋषि कपूर ने दोनों के बेटे को बेहद प्यारा बताया। ऋषि ने बुधवार को ट्वीट किया, 'करीना और सैफ को बधाई। उन दोनों का बेटा बेहद प्यारा है। मां और बेटा दोनों स्वस्थ हैं। बधाई के लिए आप सभी का शुक्रिया। मैं आप सबका संदेश पहुंचा दूंगा।'
Congratulations to Kareena and Saif! They have a sunny boy. Both mother and baby doing well. Thank you for all your wishes,will pass it on!
— Rishi Kapoor (@chintskap) December 21, 2016
वहीं, अभिनेता रणधीर कपूर का कहना है कि नाना बनने की खबर सुनकर वह अत्यंत विह्वल हो उठे। उनका पूरा परिवार इस खबर से बेहद उत्साहित है। रणधीर ने खुशी प्रकट करते हुए दोस्तों और प्रशंसकों को उनकी दुआओं के लिए धन्यवाद भी दिया। उन्होंने आईएएनएस को बताया, 'पूरा परिवार इस खबर से बेहद उत्साहित है और परिवार में नए सदस्य का स्वागत कर रहा है। मां और बेटा दोनों सकुशल हैं। आपकी दुआओं के लिए धन्यवाद।'
सोहा अली खान ने ट्वीट कर कहा, 'तैमूर का इस दुनिया में स्वागत कर खुशी हो रही है। जच्चा और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं। तैमूर के पिता भी खुश हैं और दावत की तैयारी में व्यस्त हैं।'
Delighted to welcome Taimur Ali Khan Pataudi into the world. Both mother and son are healthy and doing well. Father is doing extremely well!
— Soha Ali Khan (@sakpataudi) December 20, 2016
करण जौहर ने कहा, 'बेबो ने बेबी बॉय को जन्म दिया। मैं बेहद खुश हूं! तैमूर अली खान।'
My Bebo had a baby boy!!!!!!! Am so so happy!!!!!!! #TaimurAliKhan ❤️❤️❤️❤️❤️
— Karan Johar (@karanjohar) December 20, 2016
सोनम कपूर ने कहा, 'बेबो और सैफ को बधाई। तैमूर अली खान सब के आंखों का तारा होने वाला है, मिनी नवाब।'
Congratulations my darling bebo and Saif! #taimuralikhanpataudi is going to be the apple of… https://t.co/wbe9ixPW8X
— Sonam Kapoor (@sonamakapoor) December 20, 2016
करिश्मा कपूर ने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर की। एक तस्वीर में उन्होंने बताया कि करीना को बेबी ब्वॉय हुआ है।
#proudmasi😇#blessed#newmemberinthefamily #joy#love#happiness 👶🏼#baby#taimuralikhanpataudi
A photo posted by KK (@therealkarismakapoor) on Dec 19, 2016 at 10:44pm PST
दूसरी तस्वीर में उनके साथ सैफ अली खान है, उन्होंने करीना-सैफ को पैरेंट्स बनने के लिए बधाई दी है।
A photo posted by KK (@therealkarismakapoor) on Dec 20, 2016 at 9:10pm PST
करीना ने ब्रीच कैंडी अस्पताल में बेटे को जन्म दिया, जिसका नाम तैमूर अली खान पटौदी रखा गया है। तैमूर का अर्थ है-लोहा। करीना और सैफ ने 'टशन', 'कुर्बान', 'एजेंट विनोद', 'एलओसी कारगिल', 'कुर्बान' और 'ओमकारा' फिल्मों में साथ काम किया है। दोनों ने अक्टूबर 2012 में शादी की।
दिग्गज अभिनेत्री शर्मिला टैगोर और दिवंगत क्रिकेट खिलाड़ी मंसूर अली खान पटौदी के बेटे सैफ के उनकी पहली पत्नी और अभिनेत्री अमृता सिंह से दो बच्चे बेटी सारा और बेटे इब्राहिम हैं।