आलिया-अनन्या-जान्हवी ने साड़ी में ढाया कहर..देखें एंटीलिया के गणपति सेलिब्रेशन में सितारों का मेला

बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान भी परिवार के साथ अंबानी फैमिली के गणेश उत्सव में शिरकत करने पहुंचे थे.

बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान भी परिवार के साथ अंबानी फैमिली के गणेश उत्सव में शिरकत करने पहुंचे थे.

author-image
Kalpana Sheetal
एडिट
New Update
Ambani Ganesh Chaturthi Celebration  2

Ambani Ganesh Chaturthi Celebration( Photo Credit : Social Media)

Ambani Ganesh Chaturthi Celebration: बिजनेसमैन मुकेश अंबानी ने आज गणेश उत्सव धूमधाम से मनाया है. इस मौक पर अंबानी परिवार ने मुंबई में स्थित अपने आलीशान बंगले एंटीलिया पर एक भव्य आयोजन रखा था. यहां गणेश भगवान की मूर्ति स्थापित की गई थी. इस मौके पर अंबानी फैमिली ने राजनीति से लेकर क्रिकेट और फिल्मी दुनिया के दिग्गज सितारों को बुलाया. यहां फिल्म इंडस्ट्री से बड़े-बड़े स्टार्स बप्पा के दर्शन करने पहुंचे थे. एंटीलिया में गणेश उत्सव के लिए सितारों का मेला लग गया. शाहरुख खान, सलमान खान, रेखा, हेमा मालिनी से लेकर आलिया भट्ट रणवीर सिंह तक ने इवेंट में शिरकत की है. सोशल मीडिया पर सितारों की तस्वीरें और वीडियो वायरल हैं. 

Advertisment

बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान भी परिवार के साथ अंबानी फैमिली के गणेश उत्सव में शिरकत करने पहुंचे थे. यहां शाहरुख पत्नी गौरी, बेटी सुहाना और अबराम के साथ एथनिक लुक में पोज देते नजर आए. किंग खान ने पठान लुक से पार्टी में जान डाल दी. 

सोशल मीडिया पर बॉलीवुड दीवाओं के गणपति लुक काफी चर्चा में हैं. आलिया भट्ट ने सुर्ख लाल साड़ी में एंटीलिया में एंट्री मारी, एक्ट्रेस के ग्लैम लुक और खूबसूरती को देख लोग दंग रह गए. 

सारा अली खान ने भाई इब्राहिम अली खान के साथ इवेंट में शिरकत की. मैरून सूट में सारा बेहद खूबसूरत लग रही थीं. उन्होंने अपने लुक को काफी सिंपल और ग्रेसफुल रखा था. 

अनन्या पांडे ने भी शिमर रेड साड़ी में अपने हुस्न के जलवे बिखेरे. बप्पा की ब्लैसिंग लेने के लिए अनन्या ने अपने लुक को काफी ग्रेसफुल रखा था. 

एक्ट्रेस जान्हवी कपूर ने व्हाइट कलर की हैवी एम्ब्रायडरी साड़ी को चुना, एक्ट्रेस बला सी खूबसूरत लग रही थीं. यहां जान्हवी ने पैपराजी को जमकर पोज दिए. 

बॉलीवुड की BFF दिशा पाटनी और मॉनी रॉय भी अंबानी परिवार के गणेश उत्सव में ट्विनिंग करते दिखीं. दोनों दीवाओं ने शिमर साड़ी पहन पार्टी में चार चांद लगा दिए.  

एंटीलिया में चल रहे भव्य गणेश उत्सव में बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान भी शामिल हुए हैं. सलमान ने नेवी ब्लू कुर्ता पजामा में ट्रेडिशनल लुक कैरी किया था. 

साउथ क्वीन रश्मिका मंदाना ने भी व्हाइट साड़ी में गणेश उत्सव में शिरकत की थी. एक्ट्रेस की दिलकश मुस्कुराहट पर फैंस फिदा हो गए. 

सदाबहार एक्ट्रेस रेखा ने हर बार की तरह इस बार भी इवेंट में अपने सिल्क साड़ी लुक से सबके होश उड़ा दिए. 

एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन अपनी बेटी आराध्या बच्चन के साथ इवेंट में पोज देते नजर आईं. दोनों मां-बेटी एथनिक लुक में गजब ढा रही थीं. 

Source : News Nation Bureau

Salman Khan सलमान खान Alia Bhatt ananya pandey Janhavi Kapoor nita ambani aamir khan salman khan friendship एंटीलिया गणपति उत्सव अंबानी nita mukesh ambanil
Advertisment