बॉलीवुड सितारों ने फैंस को दी लोहड़ी की बधाई (Photo Credit: फोटो- IANS)
नई दिल्ली:
बॉलीवुड हस्तियों ने बुधवार को सोशल मीडिया पर देशवासियों को बिहू, लोहड़ी, मकर संक्रांति और पोंगल त्योहारों की शुभकामनाएं दीं. बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने कहा, "हैप्पी लोहड़ी . समृद्धि और शांति." अनन्या पांडे ने ट्वीट किया, "लोहड़ी के शुभ अवसर पर आपको और आपके परिवार को अच्छे स्वास्थ्य के साथ ढेरों शुभकामनाएं." काजोल, कंगना रनौत, तापसी पन्नू, दिलजीत दोसांझ, और रकुल प्रीत सिंह ने भी लोहड़ी के त्यौहार पर फैंस को हार्दिक शुभकामनाएं दीं.
T 3782 - Happy Lohri .. prosperity and peace .. 🙏 pic.twitter.com/KEGpau2DKO
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) January 13, 2021
श्रद्धा कपूर को पंजाबी में शुभकामनाएं देते हुए कहा, "सारेया नू लोहड़ी दियां लख लख वधैयां!"
Saareya nu Lohri diyaan lakh lakh wadaaiyan!💫💜
— Shraddha (@ShraddhaKapoor) January 13, 2021
प्रीति जिंटा ने पोस्ट किया, "आप सभी को लोहड़ी की शुभकामनाएं."
Happy Lohri to all of you who celebrate. Love and light always ❤️ #Lohri #HappyLohri #लोहड़ी pic.twitter.com/tUKQ8xaQ5I
— Preity G Zinta (@realpreityzinta) January 13, 2021
सुनील ग्रोवर ने व्यक्त किया, "लोहड़ी दियां वधैयां!"
Lohri diyan Vadhaiyaan! 🔥
— Sunil Grover (@WhoSunilGrover) January 13, 2021
राहुल ने लिखा, "सारेया नू लोहड़ी दियां लख लख वधैयां!"
Wishing a very Happy Lohri to everyone 🌹 #HappyLohri
— Mallika Sherawat (@mallikasherawat) January 13, 2021
मल्लिका शेरावत ने भी सभी को लोहड़ी की शुभकामनाएं दीं.