बॉलीवुड सेलेब्स ने लोहड़ी, मकर संक्रांति, बिहू और पोंगल पर फैंस को दी बधाई

काजोल, कंगना रनौत, तापसी पन्नू, दिलजीत दोसांझ, और रकुल प्रीत सिंह ने भी लोहड़ी के त्यौहार पर फैंस को हार्दिक शुभकामनाएं दीं

author-image
Akanksha Tiwari
New Update
lohri 2021

बॉलीवुड सितारों ने फैंस को दी लोहड़ी की बधाई( Photo Credit : फोटो- IANS)

बॉलीवुड हस्तियों ने बुधवार को सोशल मीडिया पर देशवासियों को बिहू, लोहड़ी, मकर संक्रांति और पोंगल त्योहारों की शुभकामनाएं दीं. बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने कहा, "हैप्पी लोहड़ी . समृद्धि और शांति." अनन्या पांडे ने ट्वीट किया, "लोहड़ी के शुभ अवसर पर आपको और आपके परिवार को अच्छे स्वास्थ्य के साथ ढेरों शुभकामनाएं." काजोल, कंगना रनौत, तापसी पन्नू, दिलजीत दोसांझ, और रकुल प्रीत सिंह ने भी लोहड़ी के त्यौहार पर फैंस को हार्दिक शुभकामनाएं दीं.

Advertisment

श्रद्धा कपूर को पंजाबी में शुभकामनाएं देते हुए कहा, "सारेया नू लोहड़ी दियां लख लख वधैयां!"

प्रीति जिंटा ने पोस्ट किया, "आप सभी को लोहड़ी की शुभकामनाएं."

सुनील ग्रोवर ने व्यक्त किया, "लोहड़ी दियां वधैयां!"

राहुल ने लिखा, "सारेया नू लोहड़ी दियां लख लख वधैयां!"

मल्लिका शेरावत ने भी सभी को लोहड़ी की शुभकामनाएं दीं.

Source : IANS

Amitabh Bachchan Lohri 2021 Kajol
      
Advertisment