काजोल और जेनेलिया के बर्थडे पर बॉलीवुड सितारों ने इस तरह बरसाया प्यार

बॉलीवुड में अपने अभिनय का जलवा बिखेर चुकी जेनेलिया और काजोल को बॉलीवुड में अन्य सितारों ने भी बधाई देते हुए ट्वीट किया।

बॉलीवुड में अपने अभिनय का जलवा बिखेर चुकी जेनेलिया और काजोल को बॉलीवुड में अन्य सितारों ने भी बधाई देते हुए ट्वीट किया।

author-image
Aditi Singh
एडिट
New Update
काजोल और जेनेलिया के बर्थडे पर बॉलीवुड सितारों ने इस तरह बरसाया प्यार

जेनेलिया और काजोल आज मना रही है अपना जन्मदिन

बॉलीवुड की दो अभिनेत्रियां काजोल और जेनेलिया डिसूजा आज अपना जन्मदिन मना रही है। अपने 44वें जन्मदिन पर जहां काजोल ने अपनी अगली फिल्म 'हेलीकॉप्टर ईला' का ट्रेलर लॉन्च किया है। तो जेनेलिया के 31वें बर्थडे पर उनके पति रितेश देशमुख ने उन्हें अपना सबसे खास दोस्त बताया है। 

Advertisment

बॉलीवुड में अपने अभिनय का जलवा बिखेर चुकी जेनेलिया और काजोल को बॉलीवुड में अन्य सितारों ने भी बधाई देते हुए ट्वीट किया। 

रितेश देशमुख ट्वीट किया,'सेरेन्डिपिटी : फ्रेंडशिप डे पर जन्मदिन। मेरी सबसे अच्छी दोस्त, मेरी ताकत, मेरी लाइफलाइन, मेरी 'बाइको' को जन्मदिन की शुभकामनाएं। दिन समाप्त होने से पहले बहुत से सरप्राइज। जेनेलिया लव यू! और हां, हर जन्मदिन पर मुझे यह याद दिलाने की जरूरत नहीं है कि तुम मुझसे बहुत छोटी हो!'

जेनेलिया को जन्मदिन की बधाई देते हुए प्रीति जिंटा ने लिखा, 'सबसे प्यारी, बेहतरीन लड़की को जन्मदिन मुबारक हो। बहुत सारा प्यार।' 

जैकी भगनानी : जेनेलिया वाहिनी (बहू) को शुभकामनाएं, जन्मदिन मुबारक हो! आपको खुशी, शांति, प्रेम और खुशी मिले। आपका दिन बेहतरीन रहे।

मिलाप झवेरी : जेनेलिया को जन्मदिन की बधाई। आपका वर्ष और दिन शानदार रहे।

इसे भी पढ़ें:Genelia D'Souza Birthday: नेशनल लेवल फुटबॉल खिलाड़ी जेनेलिया के एक्ट्रेस से मां बनने तक का सफर

वहीं प्रीति जिंटा ने काजोल के लिए लिखा, 'सुपर टैलेंटेड और सुपर मैड काजोल। बहुत सारा प्यार। काजोल को जन्मदिन की बधाई।'

तनिशा मुखर्जी : हैप्पी बर्थडे केड्ज। हमारी बचपन की तस्वीरों में कभी भी सामान्य अभिव्यक्ति नहीं! पागलों की तरह तुमसे प्यार करती हूं, क्योंकि हम वही हैं! हमेशा प्यार! और 'हेलीकॉप्टर ईला' के ट्रेलर लॉन्च के लिए शुभकामनाएं। धूम मचाओ।

अदिति राव हैदरी : हैप्पी बर्थडे काजोल। आपके लिए ढेर सारी खुशी और प्यार की कामना है। अद्भुत वर्ष रहे।


इसे भी पढ़ें:B'day: काजोल पहनती हैं 'ॐ' की अंगूठी, क्या आप जानते हैं उनकी ये रोचक बातें...

Source : IANS

Bollywood celebs wish kajol Bollywood celebs wish Genelia Genelia Birthday Bollywood celebs wish Genelia and Kajol on their Birthday Kajol Birthday
Advertisment