/newsnation/media/post_attachments/images/2023/02/05/bollywood-celebs-who-married-their-co-actors-19.jpg)
Bollywood celebs who married their co-actors( Photo Credit : Social Media)
Bollywood celebs who married their co-actors : बॉलीवुड फिल्मों में अक्सर कई स्टार कपल्स की जोड़ी को काफी ज्यादा पसंद किया गया है. इनमें से एक नाम सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की जोड़ी का भी आता है. जो जल्द ही शादी के पवित्र बंधन में बंधने जा रहे हैं. गौरतलब है कि इससे पहले भी कई कलाकार अपने को-स्टार के प्यार में पड़ गए और फिर उनसे शादी रचा ली. आज हम आपको इस आर्टिकल में ऐसे ही कुछ कलाकारों की लव स्टोरी और शादी के बारे में बताने वाले हैं.
सिद्धार्थ मल्होत्रा- कियारा आडवाणी
दोनों कलाकार साल 2019 में आई फिल्म 'शेरशाह' में दिखाई दिए थे. जिसके बाद दोनों के रिलेशन में होने की बात सुर्खियों में आ गई और आखिरकार वे शादी करने जा रहे हैं.
रणबीर कपूर- आलिया भट्ट
'ब्रह्मास्त्र' में लीड रोल प्ले करने वाले रणबीर कपूर और आलिया भट्ट भी काफी समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे. जिसके बाद उन्होंने अपने रिश्ते को आगे बढ़ाते हुए शादी कर ली. अब वे बेटी राहा के पेरेंट्स बन चुके हैं.
ऋचा चड्ढा और अली फजल
ऋचा चड्ढा और अली फजल ने 2017 में आयी फिल्म 'फुकरे' में स्क्रीन शेयर किया था. जिसके बाद दोनों के बीच धीरे-धीरे नजदीकियां बढ़ने लगी. उन्होंने साल 2022 में एक-दूसरे से शादी कर ली.
दीपिका पादुकोण-रणवीर सिंह
दीपिका और रणवीर एक साथ संजय लीला भंसाली की फिल्म 'गोलियों की रासलीला राम-लीला' में दिखाई दिए थे. जिसमें उनके बीच कई रोमांटिक सीन्स को शूट किया गया था. इसी फिल्म के बाद से दोनों एक-दूसरे के बेहद करीब आ गए. फिर उन्होंने शादी के बंधन में बंधने का फैसला किया.
करीना कपूर खान- सैफ अली खान
करीना और सैफू फिल्म 'टशन' में साथ नजर आए थे. इस फिल्म से उनका प्यार परवान चढ़ा. फिर उन्होंने कुछ सालों की डेटिंग के बाद साल 2012 में शादी कर ली.
अभिषेक बच्चन- ऐश्वर्या राय बच्चन
अभिषेक और ऐश्वर्या फिल्म डायरेक्टर मणि रत्नम की फिल्म 'गुरु' में दिखाई दिए थे. जिस दौरान दोनों को एक-दूसरे से प्यार हो गए और फिर उन्होंने 2007 में शादी रचा ली.
HIGHLIGHTS
- 'शेरशाह' से सुर्खियों में आयी सिड-कियारा की लव स्टोरी
- एक-दूसरे के प्यार में पड़ चुके हैं ये को-एक्टर्स
- फिर आगे चलकर शादी के बंधन में बंधने का लिया फैसला