Advertisment

राम की भक्‍ति में सराबोर हुआ बॉलीवुड, कंगना रनौत ने कही ये बात

कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की डिजिटल टीम ने ट्विटर पर लिखा कि श्री राम ने दूसरों के कल्याण के लिए आत्मबलिदान के उच्चतम स्तर स्थापित किए, केवल यह नश्वर शरीर ही मरता है गुण नहीं मरते हैं.

author-image
Akanksha Tiwari
New Update
ram mandir

राम मंदिर भूमिपूजन पर बॉलीवुड रिएक्शन( Photo Credit : फोटो- @imbhandarkar Twitter)

Advertisment

बॉलीवुड सेलेब्रिटीज ने बुधवार को सोशल मीडिया पर अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) द्वारा किए गए ऐतिहासिक भूमि पूजन (Ram Mandir Bhumi Pujan) की जमकर सराहना की. अभिनेत्री और भाजपा सांसद हेमा मालिनी ने ट्वीट किया, 'अयोध्या में राम जन्मभूमि पर राम मंदिर होने का हमारा सपना 500 सालों के बाद आखिरकार साकार हो रहा है. इस सपने को वास्तविकता में बदलने के लिए मोदी जी आपका धन्यवाद. हमारी प्राचीन सभ्यता और हमारी संस्कृति को दुनिया के सामने प्रदर्शित किया जा रहा है. जय श्री राम.'

यह भी पढ़ें: लता मंगेशकर ने राम मंदिर भूमिपूजन को लेकर किया ट्वीट, बोलीं- आज हर सांस कह रही है जय श्रीराम

बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की डिजिटल टीम ने ट्विटर पर लिखा, 'श्री राम ने दूसरों के कल्याण के लिए आत्मबलिदान के उच्चतम स्तर स्थापित किए, केवल यह नश्वर शरीर ही मरता है गुण नहीं मरते हैं. आज भारत फिर से हमेशा से सबसे गौरवशाली सभ्यता रहे राम राज्य की स्थापना कर रहा है जहां राम सिर्फ एक राजा नहीं है, बल्कि जिंदगी को जीने का एक तरीका है. हैशटैगजयश्रीराम हैशटैगराममंदिरअयोध्या.'

यह भी पढ़ें: टीवी के राम का राम मंदिर के भूमि पूजन पर आया रिएक्शन, कही ये बात

फिल्मकार मधुर भंडारकर ने अपने आधिकारिक अकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा, 'भगवान राम हमें शांति समृद्धि और एकता का आशीर्वाद दें. हैशटैगजयश्रीराम हैशटैगअयोध्याभूजन.'

फिल्मकार विवेक अग्निहोत्री लिखते हैं, 'यह दिन सालों की तपस्या, त्याग और संघर्ष के बाद आया है. इसमें आप जैसे धार्मिक योद्धाओं का योगदान अद्भुत रहा है. हम आपके ऋणी रहेंगे. जय श्री राम. माननीय श्री नरेंद्र मोदी आप भारत की लंबित समस्याओं को हल करने के लिए पैदा हुए हैं. हैशटैगराममंदिरभूमिपूजन के लिए आपको बधाई और तह-ए-दिल से शुक्रिया.'

अभिनेत्री और भाजपा सांसद किरण खेर ने ट्वीट किया, 'मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम जी की जन्मभूमि पर भव्य मंदिर के भूमिपूजन एवं शिलान्यास के शुभ अवसर पर आइए उत्सव मनाएं, घर घर दीप जलाएं, दीपावली मनाएं. हैशटैगजयश्रीराम.'

Source : IANS

Kangana Ranaut ram-mandir-ayodhya Ayodhya
Advertisment
Advertisment
Advertisment