/newsnation/media/post_attachments/images/2019/10/05/aarey-colony-twitter-19.jpg)
आरे कॉलोनी( Photo Credit : ट्विटर)
#Aarey इनदिनों मुंबई एक बार फिर चर्चा में हैं लेकिन इस बार वजह कोई फिल्म नहीं है. वजह है पर्यावरण और मुंबई मेट्रो. बॉम्बे हाई कोर्ट द्वारा आरे कॉलोनी को जंगल घोषित करने की सभी याचिकाएं खारिज कर दी गईं. इसके बाद पेड़ काटने का काम फिर से शुरू हो गया. लेकिन कुछ ही देर में चिपको आंदोलन की तर्ज पर वहां प्रोटेस्ट शुरू हो गए और मेट्रो रेल साइट पर जमकर नारेबाजी हुई. फिलहाल अब इस पूरे मामले पर बॉलीवुड सेलेब्स भी अपने विरोध जता रहे हैं.
सोशल मुद्दे पर अपनी राय रखने वाले फरहान अख्तर ने ट्विटर पर कहा- रात को पेड़ काटना ये सबसे घृणित है ऐसा करने वाले भी जानते हैं कि वे गलत कर रहे हैं.'
Cutting trees at night is a pathetic attempt at trying to get away with something even those doing it know is wrong. #Aarey#GreenIsGold#Mumbai
— Farhan Akhtar (@FarOutAkhtar) October 5, 2019
एक्ट्रेस दिया मिर्जा ने एक वीडियो शेयर किया जिसमें पेड़ों की कटाई हो रही है. इसे शेयर करते हुए उन्होंने पूछा, 'क्या यह अवैध नहीं है? यह अभी आरे में हो रहा है. क्यों? कैसे?'
Isn’t this illegal!?! This is happening at #Aarey right now. Why? How? @AUThackeray@mybmc@CMOMaharashtra@TOIIndiaNews@MumbaiMirror@fayedsouza@VishalDadlani@ShraddhaKapoorpic.twitter.com/V8IrO6M2dU
— Dia Mirza (@deespeak) October 4, 2019
एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने लिखा, 'और यह शुरू हो गया! आरे फॉरेस्ट आरे कॉलोनी नष्ट हो रही है.'
And it’s begun! #AareyForest#AareyColony being destroyed https://t.co/TvGbpQi3W8
— Swara Bhasker (@ReallySwara) October 4, 2019
सिंगर और कंपोजर विशाल ददलानी ने ट्वीट किया, 'राते में आरे जंगल की हत्या हो रही है. नरेंद्र मोदी, देवेंद्र फडणवीस, प्लीज ऐसा न करें. प्लीज एक कॉल करें और इसे रुकवाएं, कम से कम जब तक सुप्रीम कोर्ट के पास याचिकाओं की समीक्षा का मौका है.'
#AareyForest is being murdered right now, in the dead of night. @narendramodi@Dev_Fadnavis , please don't do this.
Please make one call and get this stopped, at least until the SC has a chance to review the… https://t.co/TDdh8cr8ho
— VISHAL DADLANI (@VishalDadlani) October 4, 2019
बता दें कि मुंबई के आरे इलाके में मेट्रो कार शेड बनाने के लिए वहां के जंगलों के 2700 पेड़ काटे जाने हैं. जिसका विरोध स्थानीय लोग और सेलेब्स कर रहे हैं.
Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो