logo-image

#Aarey आरे जंगल में पेड़ों को कटता देख बॉलीवुड सेलेब्स का फूटा गुस्सा, जाहिर की अपनी नाराजगी

मुंबई के आरे इलाके में मेट्रो कार शेड बनाने के लिए वहां के जंगलों के 2700 पेड़ काटे जाने हैं. जिसका विरोध स्थानीय लोग और सेलेब्स कर रहे हैं.

Updated on: 05 Oct 2019, 12:45 PM

नई दिल्ली:

#Aarey इनदिनों मुंबई एक बार फिर चर्चा में हैं लेकिन इस बार वजह कोई फिल्म नहीं है. वजह है पर्यावरण और मुंबई मेट्रो. बॉम्बे हाई कोर्ट द्वारा आरे कॉलोनी को जंगल घोषित करने की सभी याचिकाएं खारिज कर दी गईं. इसके बाद पेड़ काटने का काम फिर से शुरू हो गया. लेकिन कुछ ही देर में चिपको आंदोलन की तर्ज पर वहां प्रोटेस्ट शुरू हो गए और मेट्रो रेल साइट पर जमकर नारेबाजी हुई. फिलहाल अब इस पूरे मामले पर बॉलीवुड सेलेब्स भी अपने विरोध जता रहे हैं.

सोशल मुद्दे पर अपनी राय रखने वाले फरहान अख्तर ने ट्विटर पर कहा- रात को पेड़ काटना ये सबसे घृणित है ऐसा करने वाले भी जानते हैं कि वे गलत कर रहे हैं.'

एक्‍ट्रेस दिया मिर्जा ने एक वीडियो शेयर किया जिसमें पेड़ों की कटाई हो रही है. इसे शेयर करते हुए उन्‍होंने पूछा, 'क्‍या यह अवैध नहीं है? यह अभी आरे में हो रहा है. क्‍यों? कैसे?'

एक्‍ट्रेस स्‍वरा भास्‍कर ने लिखा, 'और यह शुरू हो गया! आरे फॉरेस्‍ट आरे कॉलोनी नष्‍ट हो रही है.'

सिंगर और कंपोजर विशाल ददलानी ने ट्वीट किया, 'राते में आरे जंगल की हत्‍या हो रही है. नरेंद्र मोदी, देवेंद्र फडणवीस, प्‍लीज ऐसा न करें. प्‍लीज एक कॉल करें और इसे रुकवाएं, कम से कम जब तक सुप्रीम कोर्ट के पास याचिकाओं की समीक्षा का मौका है.'

बता दें कि मुंबई के आरे इलाके में मेट्रो कार शेड बनाने के लिए वहां के जंगलों के 2700 पेड़ काटे जाने हैं. जिसका विरोध स्थानीय लोग और सेलेब्स कर रहे हैं.