चॉपर क्रैश हादसे पर Salman Khan ने जताया दुख, Anupam Kher ने कहा- उनसे हाथ मिलाकर दिल से निकलता था 'जय हिंद'!

चीफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत (CDS Bipin Rawat) और उनकी पत्नी समेत 11 लोग इस दुनिया को अलविदा कह गए. ऐसे में देश के हर हिस्से से उन्हें श्रद्धांजलि दी जा रही है. इसी कड़ी में सलमान खान, अनुपम खेर समेत कई कलाकारों ने सांत्वना व्यक्त की है.

author-image
Pallavi Tripathi
एडिट
New Update
22

भारत के एक अनमोल रत्न खो शोक में डूबा देश( Photo Credit : @indianarmy.adgpi Instagram)

चीफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत (CDS Bipin Rawat) और उनकी पत्नी समेत 12 लोग चॉपर क्रैश हादसे के शिकार हो गए. जिसमें 13 लोगों के निधन से देशभर में शोक की लहर दौड़ गई है. देश के कोने-कोने से उन्हें श्रद्धांजलि दी जा रही है. इस बीच हाल ही में बॉलीवुड के भाईजान यानी सलमान खान, अनुपम खेर और सोनू सूद समेत कई दिग्गज कलाकारों ने ट्वीट कर घटना पर संवेदना जताई है. सलमान खान (Salman Khan) ने हादसे पर दुख व्यक्त करते हुए लिखा, 'इस दर्दनाक क्रैश के बारे में सुनकर बहुत दुख हुआ, जिसमें हमने जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी और सेना के अन्य सिपाहियों को खो दिया. मेरी प्रार्थनाएं और संवेदना उनके परिवारवालों के लिए.' 

Advertisment

एक्टर अनुपम खेर (Anupam Kher) ने सीडीएस के साथ कुछ तस्वीरें साझा करते हुए लिखा 'सीडीएस #GenBipinRawat, उनकी धर्मपत्नी एवं 11 और फौजी ऑफ़िसर्स के निधन का सुनकर अत्यंत दुख हुआ. #जनरलरावत से मिलने का सौभाग्य कई बार मिला. उनके व्यक्तित्व में गजब का दुस्साहस और देश के प्रति अथाह प्रेम था. उनसे हाथ मिलाकर दिल और जुबान से खुद ब खुद “जय हिन्द” निकलता था! #जयहिन्द.'  

एक्ट्रेस यामी गौतम धर (Yami Gautam Dhar) ने ट्वीट किया, 'देश के लिए बेहद दुखद दिन. हम अभी भी इस खबर को प्रोसेस करने की कोशिश कर रहे हैं. गहरी संवेदना. '

अनिल कपूर (Anil Kapoor) इस खबर को सुनकर हैरान रह गए हैं. उन्होंने ट्वीट में लिखा, 'एक शॉकिंग और गहरी क्षति. उनके परिवार को संवेदनाएं और प्रार्थनाएं. जरनल बिपिन रावत से मिलना मेरे लिए गर्व की बात थी. ओम सद्गति.' 

अजय देवगन (Ajay Devgan) लिखते हैं, 'जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत और सेना के जवानों के आकस्म‍िक निधन की खबर सुनकर दुखी हूं. उनके परिवार के प्रति मेरी संवेदनाएं.' 

एक्टर सोनू सूद (Sonu Sood) ने जनरल बिपिन रावत के यूं अचानक दुनिया से चले जाने पर दुख जताया और उनकी तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'आप हमेशा ज़िंदा रहेंगे.'

जाने-माने डायरेक्टर करण जौहर (Karan Johar) ने इस दर्दनाक घटना पर लिखा 'जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी और भारतीय सेना के जवानों के निधन से शॉक्ड और बेहद दुखी हूं. उन्होंने देश की सेवा में जो जांबाजी और निस्वार्थ भाव दिखाया, उसे सलाम करता हूं, हम इस क्षति से शोकग्रस्त हैं. रेस्ट इन पावर.' 

वहीं, मशहूर गायिका लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) ने भी घटना पर शोक जताते हुए लिखा, 'CDS जनरल विपिन रावत जी, उनकी धर्मपत्नी एवं सेना के 11 अन्य अफसरों के हेलीकॉप्टर दुर्घटना में निधन की खबर अत्यंत वेदनादायी है. इससे हमारे देश की बहुत बड़ी हानी हुई है. मैं भारतमाता के इन वीर सपूतों को अश्रुपूर्ण श्रद्धांजली अर्पण करती हूं. मैं इनके परिवार के दुख में शामिल हूं.' 

इसके अलावा कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastav) ने लिखा, 'इस खबर के बाद मेरा मन विचलित है. बहुत ही दर्दनाक हादसा, बहुत बड़ी क्षति, बहुत बड़ा नुकसान, डिफेंस के क्षेत्र में उनका योगदान देश कभी नहीं भूला पाएगा. जनरल बिपिन रावत ने बहुत सेवाभाव से सेना में रहकर देश की सेवा की है. नमन.' 

Source : News Nation Bureau

Lata Mangeshkar sonu sood Bipin Rawat Twitter cds bipin rawat helicopter crashes Bipin Rawat regiment Helicopter crash Bipin Rawat Madhulika Rawat karan-johar Salman Khan Bipin Rawat
      
Advertisment