बॉलीवुड सेलेब्स ने भी मनाया Father's Day, ऐसे किया अपने पापा को विश

जाहन्वी कपूर ने अपने पिता बोनी कपूर के साथ कुछ पुरानी तस्वीरें शेयर करते हुए उन्हें फादर्स डे को विश किया है.

author-image
Vivek Kumar
एडिट
New Update
बॉलीवुड सेलेब्स ने भी मनाया Father's Day, ऐसे किया अपने पापा को विश

पूरे देश में आज फादर्स डे मनाया जा रहा है. आम आदमी से लेकर सेलेब्स तक इस खास मौके पर अपने पिता को विश कर रहे हैं. जाहन्वी कपूर ने अपने पिता बोनी कपूर के साथ कुछ पुरानी तस्वीरें शेयर करते हुए उन्हें फादर्स डे को विश किया है. जान्हवी की इन फोटो में उनकी मां दिवंगत अभिनेत्री श्री देवी भी हैं.

Advertisment

वहीं सारा अली खान ने इंस्टाग्राम पर अपने पिता सैफ अली खान के साथ तस्वीर शेयर करते हुए लिखा-'हमेशा मेरे साथ रहने के लिए धन्यवाद, मेरी छुट्टियों पर मेरे पार्टनर होने के लिए, मुझे पढ़ाने के के लिए, मुझे मेरी पहली बारिश और बर्फ दिखाने के लिए, मुझे सिखाने के लिए कि स्पेगेटी कैसे खाएं और हमेशा संयम रखने के लिए. प्यार और दया!'

बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने भी अपने पिता को फादर्स डे पर विश करते हुए उनके साथ एक तस्वीर शेयर की है.

वहीं वरुण धवन ने अपने पिता डेविड धवन के साथ एक वीडियो शेयर किया है जिसमें उनके पिता उन्हें थप्पड़ मारते नजर आ रहे हैं.

View this post on Instagram

#HAPPYFATHERSDAY. Baap baap hota hain. I feel most loved when my dad slaps me with love what about u

A post shared by Varun Dhawan (@varundvn) on

कृति सेनन ने इंस्टाग्राम पर अपने पिता के साथ कुछ तस्वीरें साझा की है. उन्होंने कैप्शन में लिखा है 'मैं ऐसे इंसान से शादी करना चाहूंगी जो आपकी तरह केयरिंग, लविंग और साफ दिल वाले हो, उसे ढूंढ़ना मुश्क‍िल होगा. आई लव यू पापा'

ये भी पढ़ें: 'नन्हीं' डांस पार्टनर के साथ मिलकर प्रियंका चोपड़ा ने किया 'सोणा सोणा' डांस

Source : News Nation Bureau

Saif Ali Khan bollywood celebs Celebrates Varun Dhawan Sara Ali Khan father s Day
      
Advertisment