/newsnation/media/post_attachments/images/2019/10/23/malaika-77.jpg)
Malaika Arora( Photo Credit : Instagram @rampal72)
'छैया- छैया' गर्ल मलाइका अरोड़ा 23 अक्टूबर को अपना 46वां बर्थडे मना रही हैं. इस खास मौके पर उन्होंने मंगलवार की रात उन्होंने अपने चाहने वालों के लिए पार्टी रखी. मलाइका के बर्थडे सेलिब्रेशन में अक्षय कुमार, करण जौहर, करीना कपूर खान, जाह्नवी कपूर, अनन्या पांडे, मलाइका के बॉयफ्रेंड अर्जुन कपूर, मलाइका की बहन अमृता अरोड़ा, अर्जुन रामपाल जैसे कई सेलेब्स शामिल हुए.
अब इस पार्टी से उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें मलाइका हॉट सिल्वर ऑउटफिट में सेक्सी डांस मूव्स करती नजर आईं. इस खुशी के मौके पर उनके कथित बॉयफ्रेंड अर्जुन कपूर ने भी डांस फ्लोर पर जमकर डांस किया. फिलहाल दोनों का वीडियो इंटरनेट पर छाया हुआ है.
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 13: बिग बॉस के घर में इस कंटेस्टेंट ने लिया सलमान खान से पंगा, कहा- दिक्कत है तो निकाल..
बता दें कि अपने बर्थडे सेलिब्रेशन को लेकर मलाइका ने कहा कि छह-सात सालों में यह पहली बार है, जब मैं यहां शहर (मुबंई) में हूं, इसलिए मैंने फैसला किया है कि मैं यहीं अपने दोस्तों और परिजनों के साथ जन्मदिन मना रही हैं."
इस वर्ष मलाइका ने शहर में ही रूकने और अपने खास दिन को परिजनों और बॉलीवुड के अपने दोस्तों के साथ मनाने का फैसला किया.
Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो