भारत के सबसे बड़े बिजनेसमैन मुकेश अंबानी की बेटी ईशा की शादी के बाद घर में एक बार फिर शहनाई गूंजने वाली है. जी हां, मुकेश और नीता अंबानी के बेटे आकाश अंबानी बहुत जल्द कारोबारी रसेल मेहता की बेटी श्लोका मेहता के साथ सात फेरे लेने वाले हैं. इसके पहले स्विट्जरलैंड में प्री-वेडिंग पार्टी हो रही है, जिसमें रणबीर कपूर-आलिया भट्ट और अर्जुन कपूर-मलाइका अरोड़ा समेत तमाम फिल्मी हस्तियां शिरकत करेंगी.
इस रॉयल प्री-वेडिंग पार्टी में शामिल होने वाले सितारों की फोटोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं. प्री-वेडिंग सेरेमनी में शामिल होने के लिए करण जौहर, अयान मुखर्जी, युवराज सिंह, हेजल कीच, मनीष मल्होत्रा, राजकुमार हिरानी जैसी सितारें स्विट्जरलैंड पहुंच चुके हैं.
ये भी पढ़ें: Video: पिंक सिटी में सपना चौधरी ने मचाया धमाल, 'तेरी आख्या यो काजल' पर किया जबरदस्त डांस
आकाश और श्लोका की प्री-वेडिंग पार्टी की तस्वीरें देखकर आपको बचपन में सुनी परियों की कहानी की याद आ जाएगी. इस पार्टी की थीम Winter wonderland है और इसी थीम पर लोकेशन को डेकोरेट किया गया है, जिसकी फोटोज देखकर आपकी आंखें खुली रह जाएंगी.
खबरों की मानें तो आकाश और श्लोका की शादी 9 मार्च को मुंबई में ही भव्य तरीके से होगी.
Source : News Nation Bureau