बॉलीवुड सितारों ने पीएम नरेंद्र मोदी को ऐसे दी जन्मदिन की बधाई

बॉलीवुड से कंगना रनौत, विवेक ओबेरॉय, अभिषेक बच्चन और तमाम सेलेब्रिटीज ने पीएम को जन्मदिन की बधाई देते हुए पोस्ट शेयर किया है.

बॉलीवुड से कंगना रनौत, विवेक ओबेरॉय, अभिषेक बच्चन और तमाम सेलेब्रिटीज ने पीएम को जन्मदिन की बधाई देते हुए पोस्ट शेयर किया है.

author-image
Akanksha Tiwari
New Update
PM Narendra Modi

सेलेब्स ने दी प्रधानमंत्री मोदी को जन्मदिन की बधाई( Photo Credit : फोटो- Instagarm)

भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) आज अपना 71वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं. इस खास मौके पर फैंस, नेता और अभिनेता तक उन्हें सोशल मीडिया के जरिए जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं. बॉलीवुड से कंगना रनौत, विवेक ओबेरॉय, अभिषेक बच्चन और तमाम सेलेब्रिटीज ने पीएम को जन्मदिन की बधाई देते हुए पोस्ट शेयर किया है. बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) को विश करते हुए ट्वीट किया है जो वायरल हो रहा है. अक्षय कुमार ने इस ट्वीट में लिखा, 'आप ने मुझे हमेशा बहुत अपनेपन से हौसला और आशीर्वाद दिया है. मैं आप जैसा तो नहीं लिख सकता लेकिन आज आपके जन्मदिन पर आपको दिल से अनेकों बधाई दे रहा हूं नरेंद्र मोदी जी. आप स्वस्थ रहें, खुश रहें, मेरी भगवान से आपके लिए यही कामना है.'

Advertisment

यह भी पढ़ें: शिल्पा शेट्टी ने शेयर किया Video, बोलीं- आगे जैसी माता की इच्छा...

बता दें कि अक्षय कुमार (Akshay Kumar) एक बार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) का इंटरव्यू भी ले चुके हैं. पीएम का ये इंटरव्यू काफी सुर्खियों में रहा था. वहीं हाल ही में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) ने अक्षय कुमार की मां के निधन पर शोक संदेश भी भेजा था. जिसका आभार भी अक्षय कुमार ने व्यक्त किया था. 

बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को विश करते हुए लिखा, 'हमारे माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी को जन्मदिन की बहुत बहुत बधाई. आपके उज्जवल भविष्य और स्वस्थ जीवन की कामना करता हूँ..'

बॉलीवुड एक्ट्रेस नेहा धूपिया ने पीएम मोदी को बधाई देते हुए ट्विटर पर लिखा, 'हमारे माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी को जन्मदिन की शुभकामनाएं. आपके जीवन में सेहत और खुशियां बरकरार रहें' 

बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत ने पीएम मोदी को बधाई देते हुए लिखा कि दुनिया के सबसे महान नेता नरेन्द्र मोदी जी को जन्मदिन की बधाई.

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Kangana Thalaivii (@kanganaranaut)

अभिनेता रणदीप हुड्डा ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) को बधाई देते हुए लिखा, 'प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के 71 वें जन्मदिन पर उनके अच्छे स्वास्थ्य और शांति की कामना करता हूं.'

अभिनेता विवेक ओबेरॉय ने अपने ट्वीट में लिखा, 'भारत की संस्कृति और इंडिया की टेक्नोलॉजी के संगम से हिंदुस्तान को विश्व गुरु बनाने वाले युगपुरुष माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं.. ईश्वर आपको लंबी आयु दे और हमेशा स्वस्थ रखे.. जय हिंद.'

अनुपम खेर ने पीएम मोदी संग तस्वीर शेयर कर कैप्शन में लिखा, 'जन्मदिन मुबारक हो माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी! आपका जीवन लंबा, स्वस्थ और मंगलमय हो. ताकि आप हमारे देश को हर क्षेत्र में गौरव के उच्चतम पथ पर ले जा सकें. आप जैसे नेता को पाकर हम खुशनसीब हैं. राष्ट्र के लिए आपकी निस्वार्थ सेवा के लिए धन्यवाद. जय हो और जय हिंद!'

HIGHLIGHTS

  • प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को सेलेब्स ने किया विश
  • पीएम नरेन्द्र मोदी आज अपना 71वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं
PM Narendra Modi akshay-kumar
      
Advertisment