/newsnation/media/post_attachments/images/2019/07/20/sheila-30.jpg)
दिल्ली की तीन बार की मुख्यमंत्री रहीं कांग्रेस की दिग्गज नेता शीला दीक्षित का 20 जुलाई को निधन हो गया. उनके निधन से हर कोई स्तब्ध है. तो वहीं अब बॉलीवुड स्टार्स ने भी उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है.
अभिनेता अक्षय कुमार ने ट्वीट में लिखा- यह जानकर काफी दुख हुआ कि अब शीला दीक्षीत जी हमारे बीच नहीं रहीं. उन्होंने अपने कार्यकाल में दिल्ली का चेहरा बदल दिया था. उनकी फैमिली..उनके परिवार के प्रति हार्दिक संवेदना...
Extremely sad to know about the passing away of #SheilaDixit ji...she effectively changed the face of Delhi during her tenure. Heartfelt condolences to her family 🙏🏻
— Akshay Kumar (@akshaykumar) July 20, 2019
अभिनेत्री से नेता बनी उर्मिला मातोंडकर ने अपने ट्वीट में लिखा-आप हमेशा अपनी ताकत, दृढ़ संकल्प, दयालु व्यक्तित्व और दिल्ली को और भी खूबसूरत बनाने के लिए जानी जाएंगी...ओम शांति
Rest in peace..Smt.Sheila Dikshit ji 🙏🏼 You will always be loved and respected for your strength,determination,fierce and yet kind personality that made Delhi more beautiful than ever among many other things 🙏🏼 Om Shanti
— Urmila Matondkar (@OfficialUrmila) July 20, 2019
शीला दीक्षित मूलतः पंजाब के कपूरथला से ताल्लुकात रखती थीं. उनकी स्कूलिंग और हायर स्टडीज दिल्ली से पूरी हुई थी. ग्रेजुएशन के लिए उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी के मिरांडा हाउस में एडमिशन लिया था. इसी दौरान उन्नाव के विनोद दीक्षित से उनकी मुलाकात हुई थी. दोनों में दोस्ती हो गई थी. 4 साल की दोस्ती के बाद दोनों ने शादी कर ली.
Source : News Nation Bureau