शीला दीक्षित के निधन पर बॉलीवुड में भी पसरा सन्नाटा, सेलेब्स ने दी श्रद्धांजलि

शीला दीक्षित खत्री खानदान से थीं और उत्‍तर प्रदेश से ताल्‍लुकात रखती थीं. उत्‍तर प्रदेश के कन्‍नौज से उन्‍होंने चुनाव भी लड़ा था

शीला दीक्षित खत्री खानदान से थीं और उत्‍तर प्रदेश से ताल्‍लुकात रखती थीं. उत्‍तर प्रदेश के कन्‍नौज से उन्‍होंने चुनाव भी लड़ा था

author-image
Vivek Kumar
एडिट
New Update
शीला दीक्षित के निधन पर बॉलीवुड में भी पसरा सन्नाटा, सेलेब्स ने दी श्रद्धांजलि

दिल्‍ली की तीन बार की मुख्‍यमंत्री रहीं कांग्रेस की दिग्‍गज नेता शीला दीक्षित का 20 जुलाई को निधन हो गया. उनके निधन से हर कोई स्तब्ध है. तो वहीं अब बॉलीवुड स्टार्स ने भी उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है.

Advertisment

अभिनेता अक्षय कुमार ने ट्वीट में लिखा- यह जानकर काफी दुख हुआ कि अब शीला दीक्षीत जी हमारे बीच नहीं रहीं. उन्होंने अपने कार्यकाल में दिल्ली का चेहरा बदल दिया था. उनकी फैमिली..उनके परिवार के प्रति हार्दिक संवेदना...

अभिनेत्री से नेता बनी उर्मिला मातोंडकर ने अपने ट्वीट में लिखा-आप हमेशा अपनी ताकत, दृढ़ संकल्प, दयालु व्यक्तित्व और दिल्ली को और भी खूबसूरत बनाने के लिए जानी जाएंगी...ओम शांति

यह भी पढ़ें: शीला दीक्षित की LOVE Story, स्‍कूलिंग और राजनीति में एंट्री, क्‍लिक करें और उनके बारे में पढ़ें A to Z जानकारी

शीला दीक्षित मूलतः पंजाब के कपूरथला से ताल्‍लुकात रखती थीं. उनकी स्कूलिंग और हायर स्टडीज दिल्ली से पूरी हुई थी. ग्रेजुएशन के लिए उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी के मिरांडा हाउस में एडमिशन लिया था. इसी दौरान उन्नाव के विनोद दीक्षित से उनकी मुलाकात हुई थी. दोनों में दोस्‍ती हो गई थी. 4 साल की दोस्‍ती के बाद दोनों ने शादी कर ली.

Source : News Nation Bureau

akshay-kumar bollywood celebs Condolences Senior Congress leader Sheila dikshit Delhi’s longest serving chief minister Sheila Dikshit age sheila dikshit dimise Sheila Dikshit family former delhi chief minister sheila dikshit
      
Advertisment