logo-image

निर्भया के दोषियों को फांसी मिलने पर आया बॉलीवुड रिएक्शन, जानें किसने क्‍या कहा

निर्भया के चारों दोषियों को फांसी मिलने जैसे ऐतिहासिक फैसले पर बॉलीवुड सिलेब्स (Bollywood Reaction) ने भी सोशल मीडिया पर अपना रिएक्शन दिया है

Updated on: 20 Mar 2020, 10:48 AM

नई दिल्ली:

आज 7 साल के लंबे इंतजार के बाद आखिरकार निर्भया (Nirbhaya Case) के चारों दोषियों को फांसी पर चढ़ा दिया गया. निर्भया के माता-पिता ने इतने सालों में कभी हार नहीं मानीं और लगातार न्याय दिलाने के लिए अपनी कोशिश जारी रखी जिसका आज उन्हें फल भी मिला. आज के बाद निर्भया के मां-बाप चैन की नींद सो पाएंगे. सुबह 5:30 बजे निर्भया के चारों दोषियों मुकेश सिंह, पवन गुप्ता, विनय शर्मा और अक्षय कुमार सिंह फांसी दे दी गई. निर्भया के चारों दोषियों को फांसी मिलने जैसे ऐतिहासिक फैसले पर बॉलीवुड सिलेब्स (Bollywood Reaction) ने भी सोशल मीडिया पर अपना रिएक्शन दिया है.

सबसे पहले बात करते हैं पूर्व मिस यूनिवर्स और बॉलीवुड एक्ट्रेस रहीं सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) की. सुष्मिता सेन ने सोशल मीडिया पर कहा, 'मां के धैर्य और सहनशक्ति को इंसाफ मिल गया है. आखिरकार न्याय हुआ.'

यह भी पढ़ें: अमिताभ बच्चन नहीं हुए हैं Home Quarantine, Blog में बताई सच्चाई

वहीं रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh) ने भी सोशल मीडिया पर अपनी राय रखी. रितेश देशमुख ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'निर्भया के माता पिता, उनके दोस्तों के साथ मेरी संवेदना है. समय जरूर लगा लेकिन न्याय हुआ है.'

एक्ट्रेस प्रीति जिंटा (Preity Zinta) ने निर्भया के गुनहगारों को फांसी मिलने पर रिएक्शन देते हुए लिखा, 'अगर 2012 में निर्भया के बलात्कारियों को फांसी दे दी जाती तो न्यायिक व्यवस्था महिलाओं के खिलाफ अपराध को रोक देती. कानून के डर ने कानून को ताक पर न रख दिया होता. निवारण हमेशा इलाज से बेहतर है. यह भारतीय सरकार का समय है कि न्याय व्यवस्था सुधारने के प्रति कदम उठाए.'

यह भी पढ़ें: राजपाल यादव ने कह दी ऐसी बात कि शिल्पा शेट्टी लगीं मारने, देखें मजेदार Video

दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) ने लिखा है कि जैसी करनी वैसी भरनी. ये देश के लिए नहीं पूरी दुनिया के लिए उदाहरण होना चाहिए. रेप की सजा मौत है, महिलाओं का सम्मान जरूरी है. उन पर शर्म आती है जिन्होंने सजा में देरी लगाई. जय हिंद..

वहीं मधुर भंडारकर (Madhur Bhandarkar) ने लिखा, 'आखिरकार निर्भया को इंसाफ मिल गया.'

तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'आखिरकार, यह हो गया. आशा करती हूं कि अब-माता पिता सालों बाद आज चैन की नींद सो सकेंगे. यह उनके लिए काफी लंबी जंग थी.' बता दें कि निर्भया के दोषियों ने फांसी पर लटकाए जाने से पहले अपने सभी कानूनी विकल्पों का पूरा इस्तेमाल किया, लेकिन आखिरकार निर्भया को इंसाफ मिल ही गया.