उन्नाव (Unnao) रेप कांड पीड़िता के एक्सीडेंट का मुद्दा लगातार गरमाता जा रहा है. सोशल मीडिया पर भी इस केस को लेकर सभी के रिएक्शन आ रहे हैं. बॉलीवुड के सितारे भी अपना रिएक्शन दे रहे हैं. ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna), स्वरा भास्कर (Swara Bhaskar), तापसी पन्नू (Taapsee Pannu), ऋचा चड्ढा (Richa Chadha), पायल रोहतगी (Payal Rohatgi) का भी सोशल मीडिया पर गुस्सा फूटा है. ट्विंकल खन्ना ने ट्वीट करके पीड़िता की सलामती की दुआ की है.
ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna) ने ट्वीट में लिखा, 'मैं प्रार्थना करती हूं कि इस लड़की को वह न्याय मिले जिसकी वह हकदार है. यह भयावह है और स्पष्ट रूप से और ट्रक की नंबर प्लेट पर काला रंग होना इत्तेफाक नहीं है.'
यह भी पढ़ें- Birthday Special: अनोखी अदा और खूबसूरत अंदाज से मुमताज ने दर्शकों के दिलों पर किया था राज
बॉलीवुड अभिनेत्री ऋचा चड्ढा (Richa Chadha) ने कहा, 'जब कानून और व्यवस्था काम नहीं करती तो भगवान पर भरोसा रखना चाहिए. ये अपराधी कुलदीप सिंह सेंगर की तस्वीर है. आप सभी इसको बद्दुआ दीजिए, क्योंकि ये लगेंगी जरूर.'
वहीं पायल रोहतगी (Payal Rohatgi) ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है.
यह भी पढ़ें- जाह्नवी कपूर और ईशान खट्टर के अफेयर की खबरों पर बोनी कपूर ने दिया रिएक्शन
स्वरा भास्कर (Swara Bhaskar) और तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) ने भी सोशल मीडिया पर अपना रिएक्शन दिया.
क्या है पूरा मामला
बता दें कि रविवार को उन्नाव रेप पीड़िता जेल में बंद अपने चाचा से मिलने के लिए जा रही थी. तभी उसकी गाड़ी को सामने से आ रहे एक ट्रक ने टक्कर मार दी. जिससे कार में सवार 2 लोगों की मौत हो गई वहीं पीड़िता समेत 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. पीड़िता का ट्रामा सेंटर में इलाज चल रहा है और वह जिंदगी और मौत से जूझ रही है.
यह भी पढ़ें- मुंह से खून आने के बाद भी मोहम्मद रफी ने गाया था ये गाना, जानें अनसुने किस्से
इस मामले में पीड़िता की मां ने रेप के आरोपी बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर पर गंभीर आरोप लगाया है. पीड़िता की मां ने आरोप लगाया है कि कुलदीप सेंगर ने ही गाड़ी का एक्सीडेंट करवाया है. पीड़िता से कांग्रेस और सपा का प्रतिनिधि मंडल मुलाकात कर चुका है. वहीं दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाती मालीवाल भी पीड़िता से मिल चुकी हैं.
Source : News Nation Bureau