अमिताभ, शाहरुख़ खान समेत बॉलीवुड हस्तियों ने इस अंदाज़ में दी लोहड़ी की बधाई

बॉलीवुड हस्तियों ने लोहड़ी की शुभकामनाएं देते हुए सबके लिए शांति, समृद्धि और खुशियों से भरा साल रहने की कामना की है।

बॉलीवुड हस्तियों ने लोहड़ी की शुभकामनाएं देते हुए सबके लिए शांति, समृद्धि और खुशियों से भरा साल रहने की कामना की है।

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
अमिताभ, शाहरुख़ खान समेत बॉलीवुड हस्तियों ने इस अंदाज़ में दी लोहड़ी की बधाई

बॉलीवुड हस्तियों ने इस अंदाज़ में दी लोहड़ी की बधाई (फाइल फोटो)

अमिताभ बच्चन, अनुपम खेर, शाहरुख खान, मधुर भंडारकर और अन्य बॉलीवुड हस्तियों ने लोहड़ी की शुभकामनाएं देते हुए सबके लिए शांति, समृद्धि और खुशियों से भरा साल रहने की कामना की है।

Advertisment

फसलों का यह त्योहार उत्तर भारत में हर साल 13 जनवरी को उत्साह और धूमधाम से मनाया जाता है। फिल्मी हस्तियों ने ट्विटर के जरिए लोहड़ी की शुभकामनाएं इस अंदाज में दी हैं।

अमिताभ बच्चन ने ट्वीट कर कहा, 'लोहड़ी, मकर संक्रांति, पोंगल, बिहू की सबको शुभकामनाएं। उत्सव, नृत्य, हंसी और शांति का समय।'

शाहरुख खान ने लिखा कि इस लोहड़ी पर आप सबके लिए शांति और खुशी की कामना। लोहड़ी की बधाई।

वहीं अनुपम खेर ने ट्वीट किया, 'लोहड़ी का त्योहार आप सबके लिए सौभाग्य, समृद्धि, शांति और खुशियां लाए। लोहड़ी की बधाई।'

बॉलीवुड के झक्कास अनिल कपूर ने मैसेज दिया, 'लोहड़ी की त्योहार आप सबके लिए सौभाग्य, समृद्धि, शांति और खुशी लाए। लोहड़ी की बधाई।'

ड्रीम गर्ल  हेमा मालिनी ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'त्योहारों का मौसम आ रहा है। पोंगल, लोहड़ी और मकर संक्रांति सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण त्योहारों में से हैं। आप सबको त्योहारों की शुभकामनाएं और ईश्वर आप सब पर कृपा करें। दक्षिण में यह फसल का त्योहार भी है। हम फसलों के अच्छे उत्पादन की आशा भी करते हैं।'

अक्षय कुमार ने ट्वीट किया सबको लोहड़ी की शुभकामनाएं। यह त्योहार सबके लिए समृद्धि, खुशी और अच्छा स्वास्थ्य लेकर आए।

मधुर भंडारकर ने कहा, 'फसल का यह त्योहार आपके और आपके परिवार के जीवन में खुशी, शांति, समृद्धि लेकर आए। लोहड़ी-2018 की बधाई।'

फरहान अख्तर ने ने ट्वीट किया, 'सबके लिए खुशी और समृद्धि की कामना। लोहड़ी की बधाई।'

और पढ़ें: पूरे देश में धूमधाम से मनाया जा रहा है लोहड़ी का त्यौहार, जवानों के बीच भी रही इसकी धूम

Source : News Nation Bureau

Hema Malini shahrukh khan Farhan Akhtar lohri amitabh bacchan bollywood celebrities
      
Advertisment