दिवाली 2018: बॉलीवुड कलाकारों ने पर्यावरण अनुकूल दिवाली मनाने का किया आग्रह

दिवाली के अवसर पर बुधवार को बॉलीवुड सितारों ने देश की जनता से पर्यावरण के अनुकूल दिवाली मनाने का आग्रह किया।

author-image
saketanand gyan
एडिट
New Update
दिवाली 2018: बॉलीवुड कलाकारों ने पर्यावरण अनुकूल दिवाली मनाने का किया आग्रह

दिवाली की सजावट (प्रतीकात्मक तस्वीर)

दिवाली के अवसर पर बुधवार को बॉलीवुड सितारों ने देश की जनता से पर्यावरण के अनुकूल दिवाली मनाने का आग्रह किया। न्यूयॉर्क में मौजूद अभिनेता अनुपम खेर ने ट्वीट किया, 'मेरे प्यारे देशवासियों, आप सभी को दिवाली की शुभकामनाएं। भगवान आपकी सारी मनोकामनाओं को पूरा करे।'

Advertisment

फिल्मकार करण जौहर ने भी सभी को बधाई दी और हमेशा सकारात्मक रवैया अपनाने का आग्रह किया। शुभकामनाएं देने के अलावा अभिनेत्री सनी लियोन और अनुष्का शर्मा ने लोगों से पर्यावरण के अनुकूल दिवाली मनाने का आग्रह किया।

सनी लियोन ने कहा, 'इस दिवाली को यादगार बनाएं। पटाखे न जलाएं क्योंकि इससे जानवर और छोटे बच्चें डर जाते हैं और उससे निकाला जहरीला धुआं सबके लिए हानिकारक है।'

अनुष्का शर्मा ने एक छोटा सा एनिमेटेड वीडियो साझा किया जिसमें एक कुत्ता इनसानों को 'इस बार कम पटाखे जलाने के लिए धन्यवाद कह रहा है।'

अक्षय कुमार ने दिवाली पूजा की तस्वीर साझा की जिसमें उनकी पत्नी ट्विंकल खन्ना, उनकी बेटी नितारा और ऑफिस की टीम नजर आ रही है।

और पढ़ें : B’Day Special : क्‍यों टो रिंग वाली फोटो किया टैग, क्‍या फैंस को निराश करने वाली हैं अनुष्‍का शेट्टी

काजोल ने ट्वीट किया, 'सभी को दिवाली की शुभकामनाएं। आपके घरों की रौशनी को अपने दिल में उतरने दें और पूरे विश्व को पटाखों की बजाए सकारात्मक सच से रौशन करें।'

Source : IANS

दिवाली Anushka sharma entertainment diwali Eco Friendly Diwali Diwali celebrations बॉलीवुड Sunny Leone bollywood पर्यावरण
      
Advertisment