आलिया भट्ट से सारा अली खान तक, New Year 2019 पर बॉलीवुड सेलेब्स ने फैंस को ऐसे किया Wish

साल 2018 में कुछ फिल्मी हस्तियों का निधन, कुछ सितारों को गंभीर बीमारियों से जूझते और बहुत कुछ देखा गया.

author-image
Sonam Kanojia
एडिट
New Update
आलिया भट्ट से सारा अली खान तक, New Year 2019 पर बॉलीवुड सेलेब्स ने फैंस को ऐसे किया Wish

आलिया भट्ट और सारा अली खान (फाइल फोटो)

साल 2018 में कुछ फिल्मी हस्तियों का निधन, कुछ सितारों को गंभीर बीमारियों से जूझते और बहुत कुछ देखा गया. नए साल 2019 में दिग्गज कलाकारों जैसे अमिताभ बच्चन, धर्मेद्र और ऋषि कपूर ने अपने प्रशंसकों, दोस्तों और शुभचिंतकों के लिए खुशी और सफलता की कामना की है. इन कलाकारों ने नववर्ष के मौके पर कुछ इस तरह शुभकामनाएं लिखी हैं :

Advertisment

अमिताभ बच्चन : नववर्ष की शुभकामनाएं और हमेशा खुशी बनी रहे.

ये भी पढ़ें: B'day: जब फिल्मों से निकाल दी गई थीं विद्या बालन, हिंदी सिनेमा में ऐसे बदल डाली 'अभिनेत्री' की परिभाषा

धर्मेंद्र: मेरे प्रिय दोस्तों और फॉलोअर्स, आप मेरी ताकत हैं. आप सबको नए साल की शुभकामनाएं.

ऋषि कपूर: आपको नववर्ष की शुभकामनाएं. ढेर सारा प्यार.

अक्षय कुमार: मेरी प्रेरक वर्कआउट-इस साल एक्शन से भरपूर दो फिल्में, तो कुछ ऐसा ढूंढ़े जो आपको जगाए. आप सबको नए साल और अच्छे स्वास्थ्य के लिए शुभकामनाएं.

बोमन ईरानी: सबको नववर्ष की शुभकामनाएं.

आलिया भट्ट: नए साल की शुभकामनाएं. हम बेहतर, बड़े और मजबूत बनें. कोई एक ऐसा संकल्प लें, जिसे सच में आप पूरा कर सकें. सबको प्यार.

सुष्मिता सेन: नववर्ष की शुभकामनाएं. 2019 जादुई और यादगार साल होगा, जैसा कि मेरे बाबा ने बिल्कुल सही कहा है. मैं कामना करती हूं कि यह साल हम सबके लिए अच्छा स्वास्थ्य, आशा और खुशी लाए. परिवार के बीच हंसी, मजाक के माहौल में मेरे साल की अच्छी शुरुआत हुई. मैं कृतज्ञता के साथ 2019 की शुरुआत कर रही हूं.

ये भी पढ़ें: अमिताभ बच्चन ने कादर खान को दी भावभीनी श्रद्धांजलि, बॉलीवुड ने ऐसे जताया दुख

शिल्पा शेट्टी कुंद्रा: अलविदा 2018..चमकने का समय. हम सब जोश से भरे 2019 के लिए तैयार हैं.

सारा अली खान: धन्यवाद 2018, 2019 तुम्हारा स्वागत है. नए साल की शुभकामनाएं.

सुशांत सिंह: एक साथ रहे और हमेशा खुश रहे.

(IANS इनपुट के साथ)

Source : News Nation Bureau

happy new year 2019 Bollywood News
      
Advertisment