Animal Lover Celebrities: इन बॉलीवुड सितारों का पहला और आखिरी प्यार, जान करते हैं निसार

बॉलीवुड में ऐसे कई सितारें है जिन्हें जानवर बेहद पसंद है. जिसमें खास तौर से बिल्ली और कुत्ते शामिल है. आज आपको कुछ ऐसे सेलिब्रिटीज (celebrities who love animals) के नाम बताते है जिनकी जिंदगी पेट्स ( bollywood celebrity pets) के बिना अधूरी है.

बॉलीवुड में ऐसे कई सितारें है जिन्हें जानवर बेहद पसंद है. जिसमें खास तौर से बिल्ली और कुत्ते शामिल है. आज आपको कुछ ऐसे सेलिब्रिटीज (celebrities who love animals) के नाम बताते है जिनकी जिंदगी पेट्स ( bollywood celebrity pets) के बिना अधूरी है.

author-image
Megha Jain
New Update
Bollywood Celebrities Animal Love

Bollywood Celebrities Animal Love ( Photo Credit : Instagram)

बॉलीवुड में ऐसे कई सितारें है जिन्हें जानवर बेहद पसंद है. जिसमें खास तौर से बिल्ली और कुत्ते शामिल है. ये दोनों ही पेट्स ऐसे है जो बेहद ही सॉफ्ट और प्यारे होते हैं. हर कोई इन्हें पालना भी पसंद करता है. आज आपको कुछ ऐसे सेलिब्रिटीज (celebrities who love animals) के नाम बताते है जिनकी जिंदगी पेट्स ( bollywood celebrity pets) के बिना अधूरी है. इसके साथ ही ये पेट्स उनकी लाइफ का जरूरी हिस्सा है. साथ ही उन्हें इन पेट्स के साथ खेलना, उसे सहलाना और अलग-अलग एक्टिविटीज में उनके साथ एंगेज होना बेहद पसंद है. 

Advertisment

publive-image

सोनू सूद 
सोनू सूद के डॉग का नाम स्नोवी है जिसे वे बेहद प्यार करते हैं और उसे अपना बेस्ट फ्रेंड मानते हैं.  उन्हें अपने इस डॉग (sonu sood dog lover) के साथ खेलना-कूदना बहुत पसंद है. (photo credit:instagram@sonu_sood) 

publive-image

सलमान खान 
एनिमल्स से बेहद प्यार जताने की लिस्ट में दूसरे नंबर पर सलमान खान (salman khan) आते है. सलमान खान अपने पेट एनिमल्स को लेकर बहुत पजेसिव है. सलमान के पास दो (bollywood actors dogs) कुत्ते Myson और Mylove थे. अपने पिछले पेट एनिमल्स को खोने पर सलमान कई दिनों तक डिप्रेशन में चले गए थे. (photo credit: instagram@beingsalmankhan)

publive-image

श्रद्धा कपूर 
श्रद्धा कपूर उन सेलिब्रिटीज में से हैं जो अपने डॉग का बर्थडे भी सेलिब्रेट करती हैं. उनके इंस्टाग्राम से उनके डॉग शिलोह के लिए उनका प्यार भर-भरकर झलकता है. (photo credit: instagram@shraddhakapoor)

अक्षय कुमार 
सलमान खान और सोनू सूद के बाद इस लिस्ट में बॉलीवुड के नए बादशाह अक्षय कुमार (akshay kumar) आते है. कुछ टाइम पहले ही अक्षय कुमार का अपने डॉगी के साथ एक वीडियो सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से वायरल हुआ था. वीडियो में अक्षय कुमार अपने डॉगी के साथ खेलते हुए नजर आ रहे हैं. डॉगी भी अक्षय कुमार पर जमकर प्यार लुटा रहा है. वो कभी अक्षय कुमार को चाटता है तो कभी उनकी गोदी में बैठने की कोशिश करता है. अक्षय कुमार ने इंस्टाग्राम पर ये वीडियो शेयर किया था. 

publive-image

जॉन अब्राहम 
जॉन अब्राहम उन एक्टर्स में से है जिन्हें एनिमल्स बेहद पसंद है. एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने बताया था कि उनकी मां रोजाना 150 से ज्यादा आवारा कुत्तों को खाना खिलाती हैं. वो अक्सर डॉग्स और पपीज (puppies) के साथ इंस्टाग्राम पर तस्वीरें शेयर करते रहते है. यहां तक कि एक्टर कई बार एनिमल्स के खिलाफ हो रही क्रूरता पर आवाज भी उठा चुके है. (photo credit:instagram@thejohnabraham)

publive-image

आलिया भट्ट
इस लिस्ट में लास्ट नंबर पर एक्ट्रेस आलिया भट्ट आती है. आलिया के पास एक बिल्ली है जिसका नाम पिकाचु है. वो उनकी लाइफ है. वो आए दिन अपनी बिल्ली के साथ सेल्फी भी शेयर करती रहती हैं. (photo credit: instagram@aliaabhatt)

bollywood celebrities who love their pet alia bhatt cat bollywood actress pets bollywood celebrity pets animal love of bollywood celebrities bollywood celebrities bollywood celebrities with their pet animals Salman Khan celebrities who love animals alia b
Advertisment