पाकिस्तान पर जीत के बाद बॉलीवुड में छाई टीम इंडिया की जय-जयकार

सेलेब्रिटीज ने भारत को मैच जीतने पर बधाई देते हुए ट्वीट कर ये कहा

author-image
Akanksha Tiwari
एडिट
New Update
पाकिस्तान पर जीत के बाद बॉलीवुड में छाई टीम इंडिया की जय-जयकार

(फोटो- Salman Khan Twitter)

सलमान खान (Salman Khan), अनिल कपूर (Anil Kapoor), ऋषि कपूर और आयुष्मान खुराना समेत कई बॉलीवुड सेलेब्रिटीज ने इंग्लैंड में जारी विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ शानदार जीत के लिए भारतीय टीम को बधाई दी. मैनचेस्टर में ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर हुए मैच में भारत ने डकवर्थ-लुइस नियम के आधार पर पाकिस्तान को 89 रनों से करारी शिकस्त दी.

Advertisment

यह भी पढ़ें- लोगों को पसंद नहीं आया जान्हवी कपूर का बेली डांस, सोशल मीडिया पर उड़ा मजाक

सेलेब्रिटीज ने भारत को मैच जीतने पर बधाई देते हुए ट्वीट कर ये कहा :

सलमान खान : टीम 'भारत' को 'भारत' की ओर से बधाई.

ऋषि कपूर : भारतीय टीम को दिल से बधाई. वर्ल्ड कप 2019 आपकी पहुंच में है.

यह भी पढ़ें- फादर्स डे के मौके पर बेटी ईरा ने आमिर खान को बनाया पंचिंग बैग, देखें ये मजेदार Video

अनिल कपूर : आज सबकी आंखें स्क्रीन से चिपकी हुई थीं. बेहतरीन मैच और शानदार जीत. रविवार अच्छा बीता. भारतीय टीम को बधाई.

यह भी पढ़ें- पूनम पांडे ने 'टॉपलेस' होकर मचाई थी सनसनी, यहां देखें Sizzling Photos

आयुष्मान खुराना : भारतीय टीम की जय हो. हर मैच में आपकी प्रभुत्व आपके प्रयास और साहस के बारे में बताता है. हमारे नए हिंदुस्तान को सलाम. भारत बनाम पाकिस्तान.

मसाबा गुप्ता : शानदार जीत के लिए भारतीय टीम को बधाई. पूरी शाम और कुछ नहीं बस गर्व महसूस हुआ. एक खिलाड़ी के रूप में और व्यक्तिगत तौर पर आपकी यात्रा शानदार और प्रेरक है.

ये भी पढ़ें: पूनम पांडे ने टीम इंडिया को पाकिस्तान पर जीत के बाद दिया ये गिफ्ट, देखें Video

रितेश देशमुख : अभिनंदन हिंदुस्तान.

ईशा गुप्ता : बहुत बढ़िया खेला बॉयज.. शुक्रिया.

निमरत कौर : शानदार जीत.

अदनान सामी : धमाका, भारत बनाम पाक.

वीर दास : भारतीय टीम को बधाई.

celebrity reaction on world cup Anil Kapoor Adnan Sami bollywood on team india win nimirat kaur Rish Kapoor Salman Khan
      
Advertisment