बॉलीवुड हस्तियों ने कहा- हिट है शुभ मंगल सावधान

फिल्म की स्क्रीनिंग पर मौजूद रहीं विद्या ने कहा, 'यह बहुत शानदार फिल्म थी हम बहुत हंसे। आयुष्मान, भूमि और सभी कलाकारों का काम शानदार था। हर किसी को इस फिल्म को देखना चाहिए।'

author-image
sunita mishra
एडिट
New Update
बॉलीवुड हस्तियों ने कहा- हिट है शुभ मंगल सावधान

'शुभ मंगल सावधान' में आयुष्मान खुराना और भूमि पेडनेकर

आयुष्मान खुराना और भूमि पेडनेकर अभिनीत फिल्म 'शुभ मंगल सावधान' ने आज सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। यह फिल्म यौन रोग इरेक्टाइल डिस्फंक्शन पर आधारित है।

Advertisment

इस फिल्म को आज सिद्धार्थ रॉय कपूर, आर माधवन, आयुष्मन और उनकी पत्नी, कास्टिंग निर्देशक मुकेश छाबरा, जैकी भगनानी, डायना पेंटी, रिचा चड्ढा, आनंद एल राय, भूमि पेडनेकर, अश्विनी अय्यर तिवारी, उपेन पटेल, ओमंग कुमार और विद्या बालन सहित बॉलीवुड की कई हस्तियों ने देखा।

फिल्म की स्क्रीनिंग पर मौजूद रहीं विद्या ने कहा, 'यह बहुत शानदार फिल्म थी हम बहुत हंसे। आयुष्मान, भूमि और सभी कलाकारों का काम शानदार था। हर किसी को इस फिल्म को देखना चाहिए।'

और पढ़ें: 'बादशाहो' मूवी रिव्यू: एक्शन मसाला से भरपूर, लेकिन कमजोर कहानी

माधवन ने कहा, 'यह सुपरहिट फिल्म थी। हमने बहुत आनंद लिया। मुझे लगता है कि आनंद राय और इरोस का संयोजन बहुत अच्छा है। यह तमिल फिल्म का रीमेक थी, लेकिन यह उससे भी बेहतर है। आयुष्मान और भूमि का काम शानदार है।'

और पढ़ें: 'शुभ मंगल सावधान' मूवी रिव्यू: आयुष्मान खुराना और भूमि पेडनेकर ने की शानदार एक्टिंग, लेकिन फिल्म से मिसिंग है क्लाइमेक्स

Source : IANS

bhumi pednekar Shubh Mangal Saavdhan ayushman khurana
      
Advertisment