Advertisment

RIP Arun Jaitley: अरुण जेटली के निधन पर बॉलीवुड में छाई शोक की लहर, ऐसे दी श्रद्धांजलि

बॉलीवुड सेलेब्रिटिज ने सोशल मीडिया के जरिए अरुण जेटली के निधन पर शोक व्यक्त किया है

author-image
Akanksha Tiwari
एडिट
New Update
RIP Arun Jaitley: अरुण जेटली के निधन पर बॉलीवुड में छाई शोक की लहर, ऐसे दी श्रद्धांजलि

(फाइल फोटो)

Advertisment

भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली (Arun Jaitley) का निधन हो गया. शनिवार को 66 वर्षीय अरुण जेटली ने दिल्ली के एम्स में आखिरी सांस ली. इस खबर के आने के बाद से राजनीतिक गलियारों के साथ-साथ बॉलीवुड में भी शोक की लहर है. बॉलीवुड सेलेब्रिटिज ने सोशल मीडिया के जरिए अरुण जेटली के निधन पर शोक व्यक्त किया है

अरुण जेटली को सांस में तकलीफ के चलते 9 अगस्त को एम्स में भर्ती करवाया गया था. जिसके बाद उन्हें देखने के लिए कई दिग्गज नेता एम्स पहुंचे थे. अरुण जेटली डॉक्टरों की एक टीम की निगरानी में थे. अभिनेता रितेश देशमुख ने सोशल मीडिया पर अरुण जेटली की तस्वीर शेयर करते हुए ट्वीट में लिखा, 'अरुण जेटली जी के निधन की खबर सुनकर मन बहुत ज्यादा दुखी है. उनके परिवार और उनकी सभी प्रियजनों को मेरी सांत्वना.'

यह भी पढ़ें- UAE से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अरुण जेटली के परिवार से की बात

अभिनेता से राजनेता बने सनी देओल ने लिखा, 'देश ने एक और महान नेता खो दिया है. हमारी प्रार्थनाएं उनके परिवार के साथ हैं.'

वहीं अनिल कपूर ने लिखा, 'अरुण जेटली जी से पहली बार करीब 20 साल पहले मिला था और तभी से उनकी तारीफें सुनता आ रहा हूं. उनका जाना देश के लिए एक बड़ा नुकसान है. उनके परिवार को दिल से मेरी सांत्वना.'

ऋषि कपूर ने ट्वीट कर लिखा, 'RIP. In grief........'

अरुण जेटली (Arun Jaitley) का जन्म 28 दिसंबर 1952 को दिल्ली में हुआ था. अरुण जेटली ने अपनी पढ़ाई दिल्ली के सेंट जेवियर्स स्कूल से 1957-69 में पूर्ण की थी. 1975 में इमरजेंसी का विरोध करने के बाद उन्‍हें 19 महीनों तक नजरबंद रखा गया था. उनके साथ कई छात्र नेता जेल में थे. इस दौरान कई बड़े नेताओं से उनकी मुलाकात हुई थी. उन्होंने जेटली की बोलने की कला को काफी पसंद किया था.

Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो

Bollywood reaction Arun Jaitely Passes Away Social Media bollywood news hindi arun jaitely
Advertisment
Advertisment
Advertisment