
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 500 और 1000 रुपए के नोट बदलने के फैसले को बॉलीवुड में सराहा गया है। अमिताभ बच्चन से लेकर रजनीकांत तक ने ट्विटर पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।
अमिताभ बच्चन ने ट्वीट किया कि '2000 रुपए का नया नोट पिंक कलर का है...द 'पिंक' इफेक्ट..!!' गौरतलब है कि हाल ही में अमिताभ बच्चन की फिल्म पिंक रिलीज हुई थी, जिसकी लोगों ने काफी सराहना की।
T 2435 - the new 2000 rs note is PINK in colour ... the PINK effect ..!!
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) November 8, 2016
रजनीकांत ने ट्वीट किया, 'पीएम मोदी को सलाम, ये नए भारत का जन्म है.. #JaiHind'
Hats off @narendramodi ji. New india is born #JaiHind
— Rajinikanth (@superstarrajini) November 8, 2016
ऋषि कपूर ने पीएम मोदी को बधाई दी। उन्होंने ट्वीट किया, बॉल स्टेडियम से बाहर हो गई। बधाई हो...!!!
PM Modi ji. Ball out of the stadium. Wohaaaaaa!!!! De monetisation is the right answer. Congratulations!
— Rishi Kapoor (@chintskap) November 8, 2016
अनुपम खेर ने इसे सौ सुनार की और एक लोहार की करार किया।
Sau sunar ji, ek lohar ki.
— Anupam Kher (@AnupamPkher) November 8, 2016
सौ सोनार की, एक लोहार की। जय हो.:)
परेश रावल ने ट्वीट किया क्या भारत में कोई अमेरिकी चुनाव के बारे में जानना चाहता है!!!
There is rarely anyone in India today who is interested in the outcome of US election !!!
— Paresh Rawal (@SirPareshRawal) November 8, 2016
बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने मोदी जी के इस कदम को सराहनीय बताया।
A welcome bold&courageous step by PM Modiji towards nation building.Each 1of us shld cooperate in d larger interest of d nation #BlackMoney
— Anushka Sharma (@AnushkaSharma) November 8, 2016
सोनू निगम ने ट्वीट किया, पीएम मोदी को सलाम, आपको प्रधानमंत्री के रूप में पाकर मुझे गर्व है। रिस्पेक्ट और लव..!!
Hats Off Sir @narendramodi ... Proud to have you as our Prime Minister. Heartfelt Respects and Love
— Sonu Nigam (@sonunigam) November 8, 2016
अभिजीत भट्टाचार्य ने ट्वीट किया, "ऐतिहासिक दिन...काला धन पर सर्जिकल स्ट्राइक, देश के पास सबसे ईमानदार लीडर है।"
Historical day #SurgicalStrikeonBlackMoney, country is with the most honest leader @narendramodi .. #IndiaFightsCorruptionpic.twitter.com/esiXb9sHbY
— abhijeet (@abhijeetsinger) November 9, 2016