प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 500 और 1000 रुपए के नोट बदलने के फैसले को बॉलीवुड में सराहा गया है। अमिताभ बच्चन से लेकर रजनीकांत तक ने ट्विटर पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।
अमिताभ बच्चन ने ट्वीट किया कि '2000 रुपए का नया नोट पिंक कलर का है...द 'पिंक' इफेक्ट..!!' गौरतलब है कि हाल ही में अमिताभ बच्चन की फिल्म पिंक रिलीज हुई थी, जिसकी लोगों ने काफी सराहना की।
रजनीकांत ने ट्वीट किया, 'पीएम मोदी को सलाम, ये नए भारत का जन्म है.. #JaiHind'
ऋषि कपूर ने पीएम मोदी को बधाई दी। उन्होंने ट्वीट किया, बॉल स्टेडियम से बाहर हो गई। बधाई हो...!!!
अनुपम खेर ने इसे सौ सुनार की और एक लोहार की करार किया।
परेश रावल ने ट्वीट किया क्या भारत में कोई अमेरिकी चुनाव के बारे में जानना चाहता है!!!
बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने मोदी जी के इस कदम को सराहनीय बताया।
सोनू निगम ने ट्वीट किया, पीएम मोदी को सलाम, आपको प्रधानमंत्री के रूप में पाकर मुझे गर्व है। रिस्पेक्ट और लव..!!
अभिजीत भट्टाचार्य ने ट्वीट किया, "ऐतिहासिक दिन...काला धन पर सर्जिकल स्ट्राइक, देश के पास सबसे ईमानदार लीडर है।"