Advertisment

Bollywood Stars Againts Israel: इसराइल के जुल्म के खिलाफ बॉलीवुड ने उठाई आवाज, स्टार्स ने शेयर किए पोस्ट

Bollywood Stars Againts Israel: इजराइली गोलाबारी और हवाई हमलों में कम से कम 37 लोग मारे गए. फिलिस्तीनी में राफा पर इजरायल के हमले ने 10 लाख से ज़्यादा लोगों को शहर से भागने पर मजबूर कर दिया.

author-image
Kalpana Sheetal
एडिट
New Update
Bollywood Stars Againts Israel

Bollywood Stars Againts Israel( Photo Credit : social media)

Advertisment

Bollywood Stars Againts Israel: इजराइल ने इन दिनों फिलिस्तीन पर अपना कहर बरपाया हुआ है. इजराइली गोलाबारी और हवाई हमलों में कम से कम 37 लोग मारे गए थे. साथ ही लाखों लोग बेघर हो गए हैं. फिलिस्तीनी शरणार्थी शिविरों में जीवन गुजार रहे हैं. अब राफा पर इजरायल के हमले के कुछ दिनों बाद बॉलीवुड ने पीड़ितों के हक़ में आवाज उठाई है. इजराइल के खिलाफ पूरा बॉलीवुड एकजुट नजर आ रहा है. कई बॉलीवुड हस्तियां फिलिस्तीन के साथ अपनी एकजुटता दिखाने के लिए आगे आई हैं. इनमें ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा, आलिया भट्ट, करीना कपूर और वरुण धवन समेत कई स्टार्स शामिल हैं. 

आलिया ने शेयर किया पोस्ट
आलिया ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर लिखा था, "सभी बच्चे प्यार के हकदार हैं. सभी बच्चे सुरक्षा के हकदार हैं. सभी बच्चे शांति के हकदार हैं. सभी बच्चे जीवन के हकदार हैं...साथ ही एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा, "#AllEyesOnRafah"

publive-image

करीना कपूर ने भी अपने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर यूनिसेफ के आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल के एक पोस्ट को फिर से शेयर किया, जिसमें कार्यकारी निदेशक कैथरीन रसेल ने राफा में बच्चों और परिवारों की हत्या की निंदा की और इस कृत्य को "अनुचित" बताया.

publive-image

प्रियंका चोपड़ा ने अपने इंस्टा हैंडल पर इजरायल के विरोध में सोशल मीडिया पर वायरल हो रही "ऑल आइज़ ऑन राफा" फोटो को शेयर किया है.

publive-image

वरुण धवन ने भी अपने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर इजरायल के हालिया हमले के विरोध में "ऑल आइज़ ऑन राफा" पोस्ट को शेयर करते हुए अपनी आवाज़ बुलंद की. 

publive-image

साउथ एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु ने इजराइल के हमले में मारे गए लोगों की एक वायरल तस्वीर साझा करते हुए हार्ट ब्रेक इमोजी शेयर किया है.  

publive-image

सोनम कपूर ने भी पोस्ट साझा किया. वहीं माधुरी दीक्षित, तृप्ती डिमरी, फातिमा सना शेख,  दीया मिर्ज़ा और स्वरा भास्कर ने भी इजराइल के खिलाफ अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट साझा किए हैं. 

publive-image

क्या है इजराइल-फिलिस्तीन मामला?

इजराइली गोलाबारी और हवाई हमलों में कम से कम 37 लोग मारे गए. फिलिस्तीनी में राफा पर इजरायल के हमले ने 10 लाख से ज़्यादा लोगों को शहर से भागने पर मजबूर कर दिया. इनमें से ज़्यादातर लोग इजरायल और हमास के बीच करीब आठ महीने तक चले युद्ध में पहले ही कई बार विस्थापित हो चुके हैं. परिवार अब अस्थायी तंबू शिविरों और युद्ध से तबाह हुए दूसरे इलाकों में बिखरे पड़े हैं.

Source : News Nation Bureau

Sonakshi Sinha बॉलीवुड न्यूज Varun Dhawan Palestinian Israel Alia Bhatt
Advertisment
Advertisment
Advertisment