Advertisment

जयललिता के निधन पर फिल्म जगत में शोक, अमिताभ से लेकर शाहरुख ने जताया दुख

तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता ने सोमवार देर रात अंतिम सांस ली। इस खबर के बाद देशभर में शोक की लहर है।

author-image
Sonam Kanojia
एडिट
New Update
जयललिता के निधन पर फिल्म जगत में शोक, अमिताभ से लेकर शाहरुख ने जताया दुख

फोटो साभार: फेसबुक

Advertisment

तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता ने सोमवार देर रात अंतिम सांस ली। इस खबर के बाद देशभर में शोक की लहर है। फिल्म जगत ने भी 'अम्मा' के निधन पर शोक जताया।

ये भी पढ़ें: Live: नहीं रहीं तमिलनाडु की 'अम्मा', अंतिम दर्शन के लिए उमड़ी भीड़ (Video)

ये भी पढ़ें: जयललिता के निधन पर देशभर में शोक, राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री ने दी श्रद्धांजलि

अमिताभ बच्चन ने ट्विटर पर फोटो शेयर की और लिखा, 'वह इकलौती ऐसी सीएम थीं, जिन्होंने भारतीय सिनेमा का 100वां साल धूमधाम से मनाया था। काफी प्रशंसनीय!!'

रजनीकांत ने अम्मा के निधन पर शोक जताया। उन्होंने ट्विट किया, 'सिर्फ तमिलनाडु ने ही नहीं, बल्कि भारत ने एक बहादुर बेटी को खो दिया है।'

शाहरुख खान ने ट्विटर पर लिखा, 'जयललिता के निधन के बारे में सुनकर बहुत दुख हुआ... उनकी आत्मा को शांति मिले..।'

शत्रुध्न सिन्हा ने ट्विट किया, 'अम्मा के निधन पर गहरा दुख.. वह हमेशा तमिलनाडु के पक्ष में राज्य और केंद्र के लिए काम करती थीं.. अम्मा के प्रति हार्दिक संवेदना..!'

धनुष ने लिखा, '#RIP अम्मा.. तमिलनाडु की राजनीति में सबसे प्रेरणादायक युग का अंत हो गया... #IronLady. #Shattered #empty #darkday'

Source : News Nation Bureau

jayalalithaa
Advertisment
Advertisment
Advertisment