logo-image

सिद्धार्थ शुक्ला के निधन से शोक की लहर, सेलेब्स दे रहे श्रद्धांजलि

Sidharth Shukla Death: सिद्धार्थ शुक्ला ने रियलटी शो बिग बॉस का 13वां सीजन जीता था, इसके अलावा सिद्धार्थ ने खतरों के खिलाड़ी का सातवां सीजन भी अपने नाम किया था

Updated on: 02 Sep 2021, 02:03 PM

highlights

  • सिद्धार्थ शुक्ला का 40 की उम्र में निधन
  • सिद्धार्थ शुक्ला  बिग बॉस के विनर रह चुके हैं
  • सिद्धार्थ शुक्ला के निधन से इंडस्ट्री में शोक का माहौल है

नई दिल्ली:

मशहूर टीवी एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) के निधन की खबर ने सभी को हैरान कर दिया है. सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) का निधन 40 वर्ष की आयु में हार्ट अटैक के कारण हुआ है. अब तक मिली जानकारी के मुताबिक, हार्ट अटैक के बाद सिद्धार्थ शुक्ला को मुंबई के ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया था जहां उनकी मौत हो गई. हालांकि पुलिस ने अब तक मौत की वजह का खुलासा नहीं किया है. सिद्धार्थ शुक्ला ने रियलटी शो बिग बॉस का 13वां सीजन जीता था, इसके अलावा सिद्धार्थ ने खतरों के खिलाड़ी का सातवां सीजन भी अपने नाम किया था. सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) ने सीरियल बालिका वधू से घर-घर में अपनी पहचान बनाई थी. सिद्धार्थ के निधन पर सोशल मीडिया के जरिए सेलेब्स और फैंस उन्हे याद करते हुए श्रद्धांजलि दे रहे हैं.

यह भी पढ़ें: फेमस टीवी एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला का 40 की उम्र में निधन

टीवी एक्ट्रेस मुनमुन दत्ता ने सिद्धार्थ शुक्ला के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए ट्वीट किया है.

बिंदु दारा सिंह ने लिखा, 'बहुत हैरान करने वाली खबर है, मुझे विश्वास नहीं हो रहा है. इतना फिट और इतना हैंडसब आदमी हमें छोड़ कर चला गया. जिंदगी का कोई भरोसा नहीं है. यह दो साल बहुत मुश्किल रहे हैं. अगर इतना फिट आदमी भी सुरक्षित नहीं है तो हम सबको ध्यान रखना चाहिए. सिद्धार्थ का जाना हम सबके लिए बड़ा नुकसान है.'

एक्टर गौतम रोड़े ने लिखा, 'जीवन इतना अप्रत्याशित है. सिद्धार्थ के निधन के बारे में सुनकर बिल्कुल स्तब्ध हूं... उनके परिवार, दोस्तों और प्रशंसकों के प्रति मेरी संवेदनाएं.'

 

हिमांश कोहली ने लिखा, 'मैंने अभी जो पढ़ा, उस पर मुझे विश्वास नहीं हो रहा है. एक व्यक्ति इतना युवा और इतना जीवन से भरा हुआ. सिद्धार्थ शुक्ला बहुत याद आएंगे. उनकी आत्मा को शांति मिले. परिवार, दोस्तों और सभी प्रशंसकों के प्रति संवेदना.'

एक्टर रितेश देशमुख ने ट्वीट करके लिखा, 'शब्दों से परे हैरान !! बहुत जल्दी चला गया…. उनके परिवार, प्रियजनों के प्रति संवेदना. – उन्हें लाखों लोगों ने प्यार किया था. आप बहुत याद आएंगे.'

फिल्म मेकर अशोक पंडित ने लिखा, 'इस पर विश्वास नहीं कर सकता. एक प्रसिद्ध अभिनेता #सिद्धार्थ शुक्ल (40) के दिल का दौरा पड़ने से निधन के बारे में सुनकर मैं अवाक हूँ. यह परिवार और पूरी इंडस्ट्री के लिए बहुत बड़ी त्रासदी है.

सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) ने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की थी. इसके बाद सिद्धार्थ टीवी शो 'बाबुल का आंगन छूटे ना' में नजर आए. हालांकि सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) को पहचान टीवी शो 'बालिका वधू' में शिव का किरदार निभा कर मिली. सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) इसके बाद 'दिल से दिल तक' में रश्मि देसाई के साथ नजर आए. शो में दोनों की जोड़ी को दर्शकों ने खूब पसंद किया. सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) ने साल 2013 में डांस रियलिटी शो झलक दिखला जा में भी हिस्सा लिया था. बिग बॉस 13 से मिली सफलता के बाद सिद्धार्थ की फैन फॉलोइंग में जबरदस्त बढ़ोतरी हुई थी.