New Update
(फोटो- Instagram)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
अंकिता (Ankita Lokhande) ने एक तस्वीर शेयर की है जिसमें विकी जैन अपने घुटनों पर बैठकर प्रपोज करते दिखाई दे रहे हैं.
(फोटो- Instagram)
टीवी सीरियल 'पवित्र रिश्ता' से हर घर में अपनी पहचान बनाने वाली अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में हैं. अंकिता लोखंडे ने अपने बॉयफ्रेंड विकी जैन संग अपनी रिलेशनलशिप की खबर पर अब मुहर लगा कर ऑफिशल कर दिया है. अंकिता सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं.
यह भी पढ़ें- 'मर्डर' के बाद लोग मुझे बदचलन कहने लगे थे, मल्लिका शेरावत ने कहा
हाल ही में अंकिता ने एक तस्वीर शेयर की है जिसमें विकी जैन अपने घुटनों पर बैठकर प्रपोज करते दिखाई दे रहे हैं. अंकिता ने फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'I will think about it @jainvick'.
यह भी पढ़ें- Judgementall Hai Kya Trailer: सस्पेंस, थ्रिलर और रोमांस से भरा हुआ है फिल्म 'जजमेंटल है क्या' का ट्रेलर
बता दें कि 'पवित्र रिश्ता' एक्ट्रेस मुंबई के बिजनेसमैन विक्की जैन को काफी समय से डेट कर रही थीं. खबर के मुताबिक, दोनों की मुलाकात होली पार्टी के दौरान हुई थी.
यह भी पढ़ें- अर्जुन कपूर के बाद मलाइका ने सोशल मीडिया पर जाहिर किया अपना प्यार!
View this post on InstagramWhen a weirdo meets weirdo🥰🥰🥰 @jainvick
A post shared by Ankita Lokhande (@lokhandeankita) on
बता दें कि 2009 में ज़ीटीवी के मशहूर सीरियल 'पवित्र रिश्ता' में अंकिता और सुशांत सिंह राजपूत की केमिस्ट्री के दर्शक दीवाने थे. इस सुपरहिट सीरियल में अंकिता 'अर्चना' के किरदार में और सुशांत 'मानव' के किरदार में थे. 'पवित्र रिश्ता' के दौरान ही दोनों के बीच रिलेशनशिप शुरू हुआ. कुछ साल डेट करने के बाद अंकिता और सुशांत का ब्रेकअप हो गया था.
Source : Akanksha Tiwari