(फोटो- Instagram)
फिल्म 'मोहरा' (Mohra) का सॉन्ग 'टिप टिप बरसा पानी' एक बार फिर पर्दे पर आग लगाने आ रहा है. रवीना टंडन (Raveena Tandon) और अक्षय कुमार (Akshay Kumar) का ये रेन सॉन्ग बॉलीवुड के सबसे सेंशुअस गानों में से एक है. रोहित शेट्टी निर्देशित फिल्म सूर्यवंशी में इस गाने को एक बार फिर रिक्रिएट किया गया है.
सूर्यवंशी में इस गाने को अक्षय कुमार और कटरीना कैफ पर फिल्माया गया है. हाल ही में गाने की शूटिंग की एक फोटो कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) ने भी अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की थी. जिसमें अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और कैटरीना कैफ दोनों सिर पर बाथ टॉवल बांधे दिखाई दे रहे थे.
यह भी पढ़ें- Viral Video: इस शख्स ने मारी सनी लियोन को गोली, वहीं गिर पड़ी एक्ट्रेस!
View this post on InstagramSinging in the rain ☔️ #sooryavanshi @akshaykumar @itsrohitshetty @farahkhankunder
A post shared by Katrina Kaif (@katrinakaif) on
इसके बाद कैटरीना कैफ ने फराह खान के साथ भी टॉवल में फोटो शेयर की थी. फोटो में दोनों मजे करते नजर आ रहे थे. कैटरीना ने फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'Me and mummmmyyyyy together after soooooooo long 🌟love u the bestest best.'
यह भी पढ़ें- अमिताभ बच्चन ने शेयर की ये फोटो, बेटी श्वेता बोली- '...so embarrassing'
अब एक बार फिर कैटरीना कैफ ने एक तस्वीर अपनी इंस्टाग्राम एकाउंट से इंस्टा स्टोरी पर अपने फैन्स के साथ शेयर की है. इस बार फोटो में अक्षय की जगह कॉमेडियन सुनील ग्रोवर (Sunil Grover) हैं. यहां देखिए तस्वीर...
यह भी पढ़ें- हाथों में हाथ थामें दिखे मलाइका-अर्जुन, फोटो देख परिणीति बोलीं- 'CUTIESSSS'
बता दें रोहित सेट्टी अक्षय कुमार को लेकर फिल्म सूर्यवंशी बना रहे हैं. यह फिल्म पहले ईद के मौके पर रिलीज होने वाली थी, लेकिन सलमान खान की फिल्म 'इंशाअल्लाह' से टकराव को देखते हुए रोहित शेट्टी ने फिल्म की रिलीज डेट में बदलाव कर सलमान खान लिए अपना प्यार और सम्मान जताया था.
HIGHLIGHTS
- सुनील ग्रोवर ने दिया टॉवल पोज
- कैटरीना कैफ का उड़ाया मजाक
- कैटरीना ने शेयर की फोटो
Source : Akanksha Tiwari