आजकल मुंबई (Mumbai) में हो रही भारी बारिश की वजह से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. जगह-जगह जलभराव होने के कारण लोंगो को काफी दिक्कत हो रही है. बॉलीवुड सितारों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. बारिश से होने वाली परेशानी पर लोग सोशल मीडिया पर मीम्स की बरसात कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें- मुंबई में बारिश ने मचाई तबाही, बॉलीवुड सितारे भी हैं परेशान
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने भी एक मीम सोशल मीडिया पर शेयर किया है. इस मीम में अमिताभ बच्चन के साथ जीनत अमान को भी देखा जा सकता है. ये मीम 'दो लफ्जों की है दिल की कहानी' गाने का सीन है जिसका मीम बनाया गया है. इस तस्वीर के ऊपर लिखा है, 'भइया, गोरेगांव लेना.' अमिताभ ने इसे शेयर करते हुए लिखा है, 'जलसा होते हुए.'
T 3... Jalsa hote hue .. pic.twitter.com/PKSZuQm7ju
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) July 2, 2019
अमिताभ के शेयर किए हुए इस मीम को देख अभिनेत्री अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) भी हंसे बिना नहीं रह पाईं.
यह भी पढ़ें- ओशो की शिष्या मां आनंद शीला के किरदार में नजर आएंगी प्रियंका चोपड़ा, जानें कब रिलीज होगी बायोपिक
अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव रहते हैं. बॉलीवुड के शहंशाह अक्सर सोशल मीडिया पर फोटोज और वीडियो शेयर करते रहते हैं.
यह भी पढ़ें- 'पकड़वा विवाह' को दिखाती फिल्म 'जबरिया जोड़ी' का मजेदार ट्रेलर रिलीज, देखें यहां
बता दें, महाराष्ट्र में पिछले कुछ दिनों से जारी भारी बारिश का सिलसिला अभी भी जारी है. मौसम विभाग के मुताबिक अगले कुछ घंटों में फिर भारी बारिश आने की संभावना है. स्थिति को देखते हुए महाराष्ट्र सरकार ने बई शहर, मुंबई उपनगर और ठाणे जिले में सार्वजनिक छुट्टी का ऐलान किया है वहीं स्कूल-कॉलेजों की भी छुट्टी कर दी गई है.
HIGHLIGHTS
- अमिताभ बच्चन ने एक मजेदार मीम सोशल मीडिया पर शेयर किया है
- मीम को देख अभिनेत्री अनुष्का शर्मा भी हंसे बिना नहीं रह पाईं
- पिछले कुछ दिनों से भारी बारिश का सिलसिला जारी है
Source : News Nation Bureau