logo-image

CAA पर बॉलीवुड भी बंटा दो खेमों में, जानिए कौन है समर्थन और कौन विरोध में

एक तरफ जहां कुछ बॉलीवुड सेलिब्रिटी नागरिकता संशोधन कानून (Citizenship Amendment Act) का विरोध कर रहे वहीं दूसरी तरफ पायल रोहतगी के साथ-साथ कुछ बॉलीवुड सितारे इसके समर्थन में हैं

Updated on: 19 Dec 2019, 02:41 PM

नई दिल्ली:

भारत में नागरिकता संशोधन कानून (Citizenship Amendment Act) के खिलाफ आज देश के अलग-अलग हिस्सों में विरोध प्रदर्शन हो रहा है. असम और बंगाल के बाद अब नागरिकता संशोधन कानून (Citizenship Amendment Act) का देशभर में विरोध हो रहा है. आम नागरिकों के साथ-साथ  बॉलीवुड सितारे भी सीएए (CAA) को लेकर अपना रिएक्शन सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं.

एक तरफ जहां कुछ बॉलीवुड सेलिब्रिटी नागरिकता संशोधन कानून (Citizenship Amendment Act) का विरोध कर रहे वहीं दूसरी तरफ पायल रोहतगी के साथ-साथ कुछ बॉलीवुड सितारे इसके समर्थन में हैं. अभिनेता परेश रावल ने ट्विटर पर ट्वीट करते हुए लोगों को जागरुक किया. परेश ने कई ट्वीट को रिट्वीट करते हुए अपनी बात रखी.

यह भी पढ़ें: Video: सई मांजरेकर के प्यार में 'आवारा' बने चुलबुल पांडे, सलमान खान ने शेयर किया वीडियो

वहीं पायल रोहतगी ने नागरिकता संशोधन कानून (Citizenship Amendment Act) का समर्थन किया. पायल ने कहा प्रताड़ित हिंदुओ को शरण अगर भारत नहीं देगा तो कौन सा देश देगा. पायल ने कहा कुछ लोग कह रहे हैं भारत हिंदू राष्ट्र बन जायेगा. इसमे लोगों को दिक्कत क्या है.

इसके साथ ही 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' के एक्टर विक्की कौशल (Vicky Kaushal) ने अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए कहा, 'जो हो रहा है वह ठीक नहीं है. जिस तरह से यह हो रहा है वह ठीक नहीं है. लोगों को शांतिपूर्वक अपनी राय रखने का पूरा अधिकार है. यह हिंसा काफी दुखद है और साथ ही इसकी वजह से हमें अपने साथियों की चिंता हो रही है. किसी भी परिस्थिति में, लोकतंत्र में हमारा विश्वास नहीं हिलना चाहिए.'

यह भी पढ़ें: दिल्ली के उपहार सिनेमा अग्निकांड पर बनेगा वेब शो, जानिए पूरी डिटेल

वहीं एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) का इस घटना को लेकर किया गया ट्वीट भी सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. परिणीति ने अपने ट्वीट में लिखा, 'अगर अपने विचार व्यक्त करने से हर बार यही होता रहे तो कैब (Citizenship Amendment Bill) को भूल जाएं. हमें एक बिल पास करना चाहिए और अपने देश को लोकतांत्रिक देश कहना छोड़ देना चाहिए. अपने मन की बात कहने के लिए निर्दोष मनुष्यों की पिटाई? बर्बर.'

वहीं इस बिल के खिलाफ अपनी आवाज उठाते हुए बॉलीवुड एक्टर फरहान अख्तर (Farhan Akhtar) ने नागरिकता संशोधन कानून (Citizenship Amendment Act) और छात्रों को लेकर कई ट्वीट किए हैं. फरहान का एक ट्वीट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था. इस ट्वीट में फरहान आज (19 दिसंबर) को इस बिल के खिलाफ आवाज उठाने की अपील कर रहे थे.

नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के लिए ट्वीट करते हुए फरहान अख्तर ने लिखा, 'यहां आपको जानने की जरूरत है कि ये प्रदर्शन क्यों जरूरी हैं. मिलते हैं, 19 तारीख को मुंबई के क्रांति मैदान में. सिर्फ सोशल मीडिया पर विरोध करने का समय अब खत्म हो चुका है.'

बता दें कि बॉलीवुड से आलिया भट्ट (Alia Bhatt), स्वरा भास्कर (Swara Bhasker) और ऋचा चड्ढा समेत कई सितारे छात्रों का सपोर्ट कर रहे हैं. आलिया भट्ट (Alia Bhatt) ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर संविधान प्रस्तावना की फोटो शेयर की. इसके साथ ही एक दूसरी स्टोरी में आलिया भट्ट (Alia Bhatt) ने लिखा, 'स्टूडेंट्स से कुछ सीखो.'

बता दें कि नागरिकता संशोधन कानून (Citizenship Amendment Act 2019) और प्रस्‍तावित एनआरसी (NRC) के विरोध में उत्‍तर से लेकर दक्षिण और पूरब से लेकर पश्‍चिम तक आंदोलन की आग सुलगी हुई है. वाम दलों के समर्थन वाले संगठनों ने आज (19 दिसंबर) को देशव्‍यापी बंद का आह्वान किया था. उत्‍तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी के राज्‍यव्‍यापी विरोध प्रदर्शन के आह्वान को लेकर पूरे राज्‍य में धारा 144 (Section 144) लागू कर दिया गया है. वहीं कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरू में इतिहासकार रामचंद्र गुहा और दिल्‍ली में योगेंद्र यादव को हिरासत में ले लिया गया है. बिहार (Bihar) में ट्रेनें रोकी गई हैं और सड़क यातायात को भी बाधित किया जा रहा है. कर्नाटक (Karnataka) में भी पूरे राज्‍य में धारा 144 लगाई गई है. दूसरी ओर हैदराबाद मं 100 छात्र हिरासत में लिए गए हैं.