logo-image

सूचना और प्रसारण मंत्रालय की इस एडवाइजरी के सपोर्ट में आए सितारे

सूचना और प्रसारण मंत्रालय की इस एडवाइजरी पर बॉलीवुड के कई सितारे सपोर्ट में आए हैं

Updated on: 21 Jun 2019, 02:34 PM

highlights

  • IB Ministery ने बच्चों के डांस पर आधारित रियलिटी शो एडवाइजरी जारी की थी
  • एडवाइजरी पर बॉलीवुड के कई सितारे सपोर्ट में आए हैं
  • जल्द शुरु होगा बच्चों का सिंगिग शो Superstar Singer 

नई दिल्ली:

बच्चों के डांस पर आधारित रियलिटी शो को लेकर सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय (Ministry of Information and Broadcasting) ने एडवाइजरी जारी की थी. जिसमें कहा गया था कि कई डांस आधारित रियलिटी टीवी शो छोटे बच्चों को उन डांस मूव्स में दिखाते हैं, जो उम्र के लिहाज से अनुचित होते हैं. जिससे बच्चों पर बुरा असर पड़ता है.

यह भी पढ़ें- अमिताभ बच्चन को बॉलीवुड का बिग बी यूं ही नहीं कहा जाता, पढ़ें पूरी खबर

अब सूचना और प्रसारण मंत्रालय की इस एडवाइजरी पर बॉलीवुड के कई सितारे सपोर्ट में आए हैं इस पर बॉलीवुड सिंगर अलका याग्निक (Alka Yagnik) ने कहा, मुझे लगता है इस चीजों को लेकर एक रेखा खीचनीं चाहिए, ताकी बच्चों के साथ ऐसा न हो. वहीं जावेद अली ने कहा कि मैं बिल्कुल सरकार से इत्तेफाक रखता हूं और इन चीजों पर ध्यान देना चाहिए.

यह भी पढ़ें- 'रंगून' में कंगना रनौत के साथ Kiss पर शाहिद कपूर ने अब किया ये बड़ा खुलासा

इस पर हिमेश रेशमिया ने कहा- हमारे शो में ऐसी कोई चीज़ देखने को नहीं मिलगी सुपरस्टार सिंगर (Superstar Singer) में सिर्फ उन बच्चों को रोजगार देने का काम होगा जिनके प्रतिभा है. आपको बता दें कि छोटे पर्दे पर नया शो शुरु होने जा रहा है, जिसका नाम सुपरस्टार सिंगर है. ये तीनों इसी शो को जज करने वाले हैं और इसके प्रमोशन के लिए पहुंचे थे.

calenderIcon 14:29 (IST)
shareIcon

वहीं चमकी बुखार पर शहनवाज हुसैन ने कहा- इसपर सियासत का कोई मुद्दा नहीं है. हम जिम्मेदारी से भाग नहीं रहे हैं. बिहार के नीतीश कुमार इसे लेकर पूरी तरह चिंतित है. नीतीश कुमार जी हर विषय को लेकर चिंतित हैं. 

calenderIcon 14:24 (IST)
shareIcon

Hamari Sansad Sammelan में उठा चमकी बुखार का मुद्दा. अजय कुमार ने पूछा कहा है तेजस्वी. जिसपर रघुवंश प्रसाद ने कहा कि तेजस्वी को छोड़िए वहां हमारे कई तेजस्वी मौजूद हैं. 

calenderIcon 14:22 (IST)
shareIcon

एंकरअजय कुमार ने कहा कि बिहार में आरजेडी का इतना बुरा हाल कैसे. 


इस सवाल पर रघुवंश प्रसाद कोई सही जवाब नहीं दे पाए. उन्होंने कहा कि सत्ता पक्ष ने पैसे देकर वोट बंटोरा. 

calenderIcon 14:20 (IST)
shareIcon

रघुवंश प्रसाद के सवाल पर शहनवाज हुसैन ने कहा कि जब एक पार्टी 55 सीट लेकर नहीं आई तो विपक्ष का नेता कैसे बन सकता है. जनता ने विपक्ष का नेता नहीं दिया. 

calenderIcon 14:19 (IST)
shareIcon

रघुवंश प्रसाद ने आरोप लगाते हुए कहा कि विपक्ष का नेता नहीं बनने दिया जा रहा है. ये लोग विपक्ष का नेता नहीं बनने दिया जा रहा है. 

calenderIcon 14:18 (IST)
shareIcon

अजय कुमार के सवाल 17 राज्य और केंद्र शासित राज्य में आपकी सरकार है, फिर किसके विरोध का डर है, इस सवाल पर शहनवाज ने कहा कि मोदी जी ने कहा है कि विपक्ष कितना भी कमजोर है, उसकी सुनी जाएगी. 

calenderIcon 14:17 (IST)
shareIcon

जीएसटी में पेट्रोल-डीजल क्यों नहीं लाया गया, इस पर शहनवाज हुसैन ने कहा कि पेट्रोल-डीजल को जीएसटी में लाने के लिए राज्य सरकार से बातचीत चल रही है. 

calenderIcon 14:16 (IST)
shareIcon

शहनवाज हुसैन ने कहा कि जो देश का पैसा लेकर देश छोड़कर भागा है...उसे वापस लेकर आएंगे, मोदी है तो मुमकिन है. 

calenderIcon 14:16 (IST)
shareIcon

शहनवाज हुसैन ने कहा कि जो देश का पैसा लेकर देश छोड़कर भागा है...उसे वापस लेकर आएंगे, मोदी है तो मुमकिन है. 

calenderIcon 14:16 (IST)
shareIcon

अजय कुमार के कालाधन के सवाल पर बोले शहनवाज हुसैन- बड़े पैमाने पर काला धन वापस आया. नोटबंदी से कालाधन खत्म हुआ. नीरव मोदी जी जो रघुवंश प्रसाद के वक्त में लोन लिया, उसे पकड़ने की कोशिश की जा रही है. 

calenderIcon 14:14 (IST)
shareIcon

रघुवंश प्रसाद ने कहा कि देश में 24 लाख पद खाली है. 10 लाख शिक्षक का पद खाली है, जिसमें 2 लाख बिहार में पद खाली है. सेंट्रल स्कूल में 40 प्रतिशत पद खाली है. जिसपर शहनवाज ने कहा कि 19 करोड़ लोगों को रोजगार दिया. 


 

calenderIcon 14:13 (IST)
shareIcon

शहनवाज ने कहा- जो सरकारी पद खाली है उसे भरने का काम भी हो रहा है. 

calenderIcon 14:12 (IST)
shareIcon

बेरोजगारी पर बोले शहनवाज हुसैन हमने इस देश में बेरोजगारी की परिभाषा बदली. जो लोग सरकारी नौकरी में है उसे ही रोजगार समझा जाता था...लेकिन प्राइवेट सेक्टर को रोजगार नहीं माना जाता था. लेकिन हमने इसकी परिभाषा बदल दी. हमने स्वरोजगार को रोजगार में बदला.

calenderIcon 14:11 (IST)
shareIcon

देश की जनता ने मजबूत सरकार दी और मजबूर विपक्ष की: शहनवाज हुसैन 

calenderIcon 14:10 (IST)
shareIcon

Hamari Sansad Sammelan में बोले शहनवाज हुसैन-2014 और 2019 में जनता ने मोदी जी को चुना

calenderIcon 14:08 (IST)
shareIcon

Hamari Sansad Sammelan के पहले सेशन में आरजेडी सांसद रघुवंश प्रसाद और बीजेपी सांसद शहनवाज हुसैन के साथ बातचीत हो रही है.