logo-image
Live

किसान आंदोलन: विलेन हॉलीवुड के खिलाफ खड़ा हुआ बॉलीवुड

कैलाश खेर ने लिखा, ''बढ़ते वर्चस्व को देख भारत विरोधी किसी भी हद तक गिर रहे हैं. महामारी के इस दुखद दौर में भी भारत मानवता की खातिर कई देशों में वैक्सीन की आपूर्ति कर मदद कर रहा है.''

Updated on: 03 Feb 2021, 06:46 PM

नई दिल्ली:

केंद्र सरकार के नए कृषि कानूनों का मुद्दा अब अंतरराष्ट्रीय मुद्दा बनता जा रहा है. कृषि कानून के विरोध में दिल्ली के अलग-अलग सीमाओं पर किसानों के आंदोलन पर अंतरराष्ट्रीय सेलेब्रिटीज ने भी भारत के खिलाफ दुष्प्रचार शुरू कर दिया है. पॉप सिंगर रिहाना और पूर्व एडल्ट स्टार मियां खलीफा भी किसान आंदोलन को लेकर ट्वीट कर मामला गरम कर दिया है.

किसान आंदोलन को लेकर भारत के खिलाफ हो रहे दुष्प्रचार पर अब बॉलीवुड भी आगे आता हुआ दिखाई दे रहा है. अक्षय कुमार, अजय देवगन, करण जौहर और कैलाश खेर ने ट्वीट कर भारत का समर्थन किया और देश के खिलाफ हो रहे दुष्प्रचार पर करारा जवाब दिया है.

अक्षय कुमार ने ट्विटर पर लिखा, ''किसान हमारे देश का एक अत्यंत महत्वपूर्ण हिस्सा हैं. किसानों के मुद्दों को हल करने के लिए किए जा रहे प्रयास जगजाहिर हैं. मतभेद पैदा करने वाले किसी व्यक्ति पर ध्यान देने के बजाय एक सौहार्दपूर्ण संकल्प का समर्थन करें.''

अजय देवगन ने ट्वीट कर लिखा, ''भारत या भारतीय नीतियों के खिलाफ किसी भी प्रकार के झूठे प्रचार की तरफ ध्यान न दें. ऐसे समय में जरूरी है कि हम सभी एकजुट रहें.''

कैलाश खेर ने लिखा, ''बढ़ते वर्चस्व को देख भारत विरोधी किसी भी हद तक गिर रहे हैं. महामारी के इस दुखद दौर में भी भारत मानवता की खातिर कई देशों में वैक्सीन की आपूर्ति कर मदद कर रहा है. चलिए हम सभी महसूस करें कि भारत एक है और हम अपने देश के खिलाफ टिप्पणियों को बर्दाश्त नहीं करेंगे.''

करण जौहर ने ट्विटर पर लिखा, ''हम अशांत समय में रहते हैं और समय की आवश्यकता हर मोड़ पर विवेक और धैर्य है. आइए, हम मिलकर हर संभव प्रयास करें कि हम ऐसे समाधान निकालें जो सभी के लिए काम करें- हमारे किसान भारत की रीढ़ हैं. हमें किसी को भी विभाजित नहीं होने देना चाहिए.''

calenderIcon 16:59 (IST)
shareIcon

तीन सांसदों को मार्शल उठाकर बाहर ले जा रहे हैं और पूरी की पूरी कांग्रेस पार्टी खड़े होकर तमाशा देख रही है. किसानों के मुद्दे पर कांग्रेस और बीजेपी में गुपचुप समझौता हो चुका है. इसलिए मुखर तरीके कांग्रेस इसका विरोध नहीं कर रही है.

calenderIcon 16:59 (IST)
shareIcon

कांग्रेस के LOP गुलाम नबी आजाद ने कहा कि हमने तो तय किया था हम उसके साथ खड़े हैं, मैं पूछना चाहता हूं कि कांग्रेस और बीजेपी ने आपस मे मिलकर क्या तय किया है.


 

calenderIcon 16:59 (IST)
shareIcon

आज सदन के अंदर जब मैं किसानों की आवाज़ को उठा रहा था तो एक ही मांग थी कि कम से कम किसानों के मुद्दे पर चर्चा तो के लें, काले कानूनों को वापस ले लें. कहते हैं राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा में उस मुद्दे पर भी बोल लेना, ऐसा क्यों? अकेले आम आदमी पार्टी ने इस मुद्दे को सदन में उठाया.


 

calenderIcon 16:58 (IST)
shareIcon

आज आम आदमी पार्टी ने अकेले देश के सर्वोच्च सदन में किसानों के मुद्दे को उठाया और कहा कि पहले किसानों के मुद्देपर चर्चा कीजिये और इस बिल को वापस लीजिये. 97 साल के किसान इलम सिंह गाज़ीपुर बॉर्डर पर बैठे हैं जिनके 2 बेटे फौज में हैं वो. 


 

calenderIcon 16:58 (IST)
shareIcon

सिंघू टीकरी गाज़ीपुर बॉर्डर बीजेपी के राज में ऐसा प्रतीत हो रहा है कि चीन और पाकिस्तान की सीमा हो गई है वहाँ पर कील गाड़ी गई हैं, सीमेंट की दीवार खड़ी कर दी गई है. पिछले 75 दिन से किसान आंदोलन पर हैं... 80 साल के किसान को जेल में डाल दिया... इस सरकार में रहम नाम की चीज़ नहीं बची.


 

calenderIcon 15:21 (IST)
shareIcon

गिरफ्तार किसानों को रिहा किया जाए।इसके बाद ही वार्ता सम्भव.


calenderIcon 15:17 (IST)
shareIcon