INSTAGRAM पर भी हिट हैं दीपिका-प्रियंका, कई स्टार्स को दी मात

39 करोड़ फॉलोअर्स के साथ इन तीनों का इंस्टाग्राम अकांउट 'मोस्ट फॉलोड अकांउट' के रूप में उभरा

39 करोड़ फॉलोअर्स के साथ इन तीनों का इंस्टाग्राम अकांउट 'मोस्ट फॉलोड अकांउट' के रूप में उभरा

author-image
Sushil Kumar
एडिट
New Update
INSTAGRAM पर भी हिट हैं दीपिका-प्रियंका, कई स्टार्स को दी मात

दीपिका पादुकोण और प्रियंका चौपड़ा

अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा जोनस, दीपिका पादुकोण और सारा अली खान ने इंस्टाग्रामर्स ऑफ द ईयर 2019 जीता है. ये तीन अभिनेत्रियां पूरे साल देश भर में इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा व्यस्त व सक्रिय रहीं. 39 करोड़ फॉलोअर्स के साथ इन तीनों का इंस्टाग्राम अकांउट 'मोस्ट फॉलोड अकांउट' के रूप में उभरा. स्टार क्रिकेटर विराट कोहली 'इंगेज्ड अकाउंट ऑफ द ईयर' के रूप में उभरे. दीपिका एक बयान में कहा कि मैं लोगों के साथ जीने, हंसने, प्यार करने और उनके साथ चीजों को शेयर करने के लिए हर रोज इंस्टाग्राम पर आती हूं, वे मेरे लिए बहुत मायने रखते हैं और उनकी हर दयाभावना के लिए मैं आभारी हूं.

Advertisment

यह भी पढ़े - इस बात से अबतक दुखी हैं राजकुमार राव, कहा- करियर में नहीं मिली मुझे ऐसी फिल्में

साल 2018 में सारा अली खान ने इंस्टाग्राम पर अपना डेब्यू किया. पूरे साल शानदार रूप से अपने फैन बेस को बढ़ाने के लिए वह 'राइजिंग स्टार अवार्ड' जीतीं. सारा कहती हैं कि इंस्टाग्राम एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जो मुझे इस बात की अनुमति देता है कि मैं जैसी हूं वैसी ही रहूं और इसके माध्यम से सीधे तौर पर दर्शकों से जुड़ा जा सकता है.

Source : IANS

Virat Kohli Sara Ali Khan Deepika Padukone Priyanka Chopra Instagram rising star
      
Advertisment