Karva Chauth 2023: शिल्पा शेट्टी को मिली सरगी, कियारा ने रचाई मेहंदी...देखें बॉलीवुड दीवाओं का करवाचौथ सेलिब्रेशन

Karva Chauth 2023: साउथ एक्ट्रेस हंसिका मोटवानी का ये पहला करवा चौथ है. उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी सरगी और मेहंदी की तस्वीरें शेयर की हैं.

author-image
Kalpana Sheetal
एडिट
New Update
bollywood actresses karva chaut

bollywood actresses karva chaut ( Photo Credit : Social Media)

Bollywood Actresses Karva Chaut Celebration: आज पूरे देश में महिलाओं के खास त्योहार करवा चौथ की धूम है. इसमें भला बॉलीवुड कैसे पीछे रह सकता है. बॉलीवुड एक्ट्रेसेस भी बड़े ही एक्साइटमेंट और पूरे भक्ती-भाव से करवा चौथ मनाती हैं. करवा चौथ के इस खास दिन सोशल मीडिया पर कई बॉलीवुड एक्ट्रेसेस ने अपने करवा चौथ सेलिब्रेशन की झलक दिखाई है. इनमें कुछ दीवाओं का ये पहला करवाचौथ भी है. शिल्पा शेट्टी, कियारा आडवाणी, हंसिका मोटवानी, सोनाली सहगन, शिवालेका ओबरॉय ने इंस्टा हैंडल पर फोटोज शेयर की हैं.

Advertisment

इस साल तमाम बॉलीवुड और टीवी एक्ट्रेसेस ने अपने पति की लंबी उम्र के लिए व्रत किया है. कियारा आडवाणी, परिणीति चोपड़ा, अथिया शेट्टी, सोनाली सहगल सभी करवा चौथ मना रही हैं. बॉलीवुड दीवा कियारा आडवाणी ने अपने पहले करवा चौथ की झलक दिखाई हैं. उन्होंने हाथों में मेहंदी रचाकर खुशी जाहिर की. एक्ट्रेस ने हथेली पर सितारा बनाकर इस त्योहार को पूरा किया. 

publive-image

वहीं शिल्पा शेट्टी हर साल अपने पति राज कुंद्रा के लिए धूम-धाम से करवाचौथ मनाती हैं. एक्ट्रेस ने अपनी सरगी की तस्वीर शेयर करते हुए करवा चौथ सेलिब्रेशन की झलक दी है. सरगी में शिल्पा को घेवर, मिठाई से लेकर सोलह श्रृंगार का सामान भी मिला है. एक्ट्रेस अपनी सरगी की थाली को शेयर करते हुए एक्साइटेड दिखीं. 

publive-image

साउथ एक्ट्रेस हंसिका मोटवानी का ये पहला करवा चौथ है. उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने पहले करवाचौथ की खुशी जाहिर करते हुए सरगी और मेहंदी की तस्वीरें शेयर की हैं. फोटोज में हंसिका लाइट पिंक सूट पहने अपनी मेहंदी फ्लॉन्ट करते नजर आ रही हैं. 

publive-image

'प्यार का पंचनामा' एक्ट्रेस सोनाली सहगन ने भी सोशल मीडिया पर करवाचौथ की झलक दिखाई. एक्ट्रेस इस साल पहला करवाचौथ मना रही हैं. पति के लिए सोनाली ने मेहंदी भी रचाई है और सरगी में उन्हें खीर-मिठाई मिट्ठी-पापड़ी भी खाने को मिली हैं. 

publive-image

खुदा हाफिज एक्ट्रेस शिवालेका ओबरॉय का ये पहला करवा चौथ है. एक्ट्रेस ने इंस्टा हैंडल पर अपनी मेहंदी रचे हाथों की फोटोज शेयर की हैं. साथ ही सरगी की थाली की भी एक झलक दिखाई है. 

publive-image

Source : News Nation Bureau

bollywood karva chauth Hansika Motwani Sonnalli Seygall karva chauth Karva Chauth 2023 Sonnalli Seygall Kirara Advani karva chauth यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2023 Kirara Advani करवा चौथ
      
Advertisment