यामी गौतम ने फिल्म 'बाला' का खोला राज कहा...

यामी फिल्म में मॉडल के किरदार में नजर आएंगी

यामी फिल्म में मॉडल के किरदार में नजर आएंगी

author-image
Akanksha Tiwari
एडिट
New Update
यामी गौतम ने फिल्म 'बाला' का खोला राज कहा...

(फाइल फोटो)

अभिनेत्री यामी गौतम (Yami Gautam) का कहना है कि एक मॉडल के तौर पर उनका निजी अनुभव आगामी फिल्म 'बाला' में उनकी भूमिका की बारीकियों को समझने में काम आया है. यामी फिल्म में मॉडल के किरदार में नजर आएंगी. उन्होंने एक बयान में कहा, 'मैं लखनऊ की एक स्थानीय मॉडल के किरदार में नजर आऊंगी, जो अपने शहर में काफी लोकप्रिय है.'

Advertisment

यह भी पढ़ें- यामी गौतम की इन तस्वीरों को देखकर आप भी हो जाएंगे उनके दीवाने

यामी और उनकी आगामी फिल्म के किरदार में एक समानता है और वह है मॉडलिंग. अपने किरदार के बारे में यामी ने कहा, 'मेरा किरदार बाकी किरदारों से अलग है. ऐसा किरदार मैंने पहले नहीं निभाया. मॉडल के तौर पर मेरे निजी अनुभव ने फिल्म के किरदार की बारीकियों को समझने में काफी मदद की.'

'बदलापुर' के बाद फिल्म निर्माता दिनेश विजन के साथ यामी की यह दूसरी फिल्म है. फिल्म में यामी के साथ आयुष्मान खुराना भी नजर आएंगे.

HIGHLIGHTS

  • यामी गौतम फिल्म 'बाला' में आएंगी नजर
  • यामी फिल्म में मॉडल के किरदार में नजर आएंगी
  • फिल्म में यामी के साथ आयुष्मान खुराना भी नजर आएंगे

Source : IANS

Ayushmann Khurrana Yami Gautam Yami Gautam Instagram Yami Gautam Movie Bala Movie Yami Gautam photos
      
Advertisment