इस कैंपेन की गुडविल लीडर बनीं यामी गौतम, शेयर की ये क्यूट PHOTOS

बॉलीवुड एक्ट्रेस यामी गौतम को ट्रैफिक इंडिया के साथ वर्ल्ड वाइल्डलाइफ फंड इंडिया (डब्लूडब्लूएफ) द्वारा शुरू किए गए सुपर स्निफर कैंपेन का गुडविल लीडर नियुक्त किया गया है.

बॉलीवुड एक्ट्रेस यामी गौतम को ट्रैफिक इंडिया के साथ वर्ल्ड वाइल्डलाइफ फंड इंडिया (डब्लूडब्लूएफ) द्वारा शुरू किए गए सुपर स्निफर कैंपेन का गुडविल लीडर नियुक्त किया गया है.

author-image
Sonam Kanojia
एडिट
New Update
इस कैंपेन की गुडविल लीडर बनीं यामी गौतम, शेयर की ये क्यूट PHOTOS

यामी गौतम (फाइल फोटो)

बॉलीवुड एक्ट्रेस यामी गौतम को ट्रैफिक इंडिया के साथ वर्ल्ड वाइल्डलाइफ फंड इंडिया (डब्लूडब्लूएफ) द्वारा शुरू किए गए सुपर स्निफर कैंपेन का गुडविल लीडर नियुक्त किया गया है.

Advertisment

अभियान के हिस्से के रूप में विशेष रूप से प्रशिक्षित कुत्तों का एक समूह वन्यजीव शिकारियों और तस्करों के खिलाफ ठोस सबूत जुटाने में मदद कर वन्यजीव अपराधों से मुकाबला करेगा. ये कुत्ते अपने नियंत्रकों व वन विभाग के साथ रहेंगे.

ये भी पढ़ें: विराट कोहली के व्यवहार पर भड़के नसीरुद्दीन शाह, बोले- 'दुनिया का सबसे...'

'विक्की डोनर' की अभिनेत्री ने कुत्तों के लिए बीएसएफ के राष्ट्रीय प्रशिक्षण केंद्र पर वन्यजीव स्निफर डॉग स्कावड के सातवें बैच के स्नातक समारोह में भी शिरकत की.

यामी ने कहा, 'वन्यजीव शिकार एक गंभीर मुद्दा है. एक अधिक संगठित तरीके और रणनीति की जरूरत है. सुपर स्निफर कैंपेन कार्यक्रम बिल्कुल ऐसा है, जो इन अद्भुत कुत्तों को प्रशिक्षण देता है. ये कुत्ते ऐसी गतिविधियों का पर्दाफाश करने के लिए प्रशिक्षित होते हैं, जिन्हें इसका प्रशिक्षण दिया जाता है.'

उन्होंने कहा, 'जानवरों, जानवरों की खाल और शरीर के अंगों का अवैध व्यापार वास्तव में चिंताजनक है और इस समस्या को हल किए जाने की जरूरत है.'

Source : IANS

Yami Gautam Super Sniffers campaign
      
Advertisment