तापसी पन्नू को नहीं है अपने सुपरस्टार होने पर यकीन

साल 2013 में डेविड धवन की फिल्म 'चश्मे बद्दूर' से तापसी (Taapsee Pannu) ने बॉलीवुड में कदम रखा था

साल 2013 में डेविड धवन की फिल्म 'चश्मे बद्दूर' से तापसी (Taapsee Pannu) ने बॉलीवुड में कदम रखा था

author-image
Akanksha Tiwari
एडिट
New Update
तापसी पन्नू को नहीं है अपने सुपरस्टार होने पर यकीन

(फाइल फोटो)

अभिनेत्री तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) का कहना है कि वह इस बारे में अभी भी निश्चित नहीं है कि वह एक सुपरस्टार है भी या नहीं, लेकिन वह इस बात को मानती हैं कि फिल्मों में उनकी सफर का आकलन किसी जीत से कम नहीं है. एक ट्विटर पोर्टल के सवालों का जवाब देते हुए तापसी ने कहा, 'सुपरस्टार होने के बारे में तो नहीं कह सकती, लेकिन किसी ने मेरे इस सफर का इस तरह से मूल्यांकन करने और लिखने का समय निकाला यह मेरे लिए एक छोटी सी जीत ही है.' 

Advertisment

यह भी पढ़ें- IPS अफसर का दावा- एक्सिडेंट नहीं 'हत्या' थी श्रीदेवी की मौत!

View this post on Instagram

Swag at 60! Coz it’s never over unless it’s over ! #SaandKiAankhTeaser #SaandKiAankh #ThisDiwali

A post shared by Taapsee Pannu (@taapsee) on

31 वर्षीय तापसी साल 2010 में आई तेलुगु फिल्म 'जुम्मान्धी नंदम' से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की और इसके बाद उन्होंने दक्षिण भारत की कई जानी-मानी फिल्मों में काम किया जिसमें 'पाण्डेम कोल्लू', 'पॉलिटिकल राउडी' और 'मिस्टर परफेक्ट' जैसी फिल्में भी शामिल हैं.

यह भी पढ़ें- तो इस वजह से वेब सीरीज से दूर हैं रकुल प्रीत

साल 2013 में डेविड धवन की फिल्म 'चश्मे बद्दूर' से तापसी ने बॉलीवुड में कदम रखा और इसके बाद 'बेबी', 'पिंक', 'मुल्क' और 'बदला' में अपने अभिनय से खुद को एक अभिनेत्री के रूप में पहचान दिलाई. आने वाले समय में तापसी 'सांड की आंख' में नजर आएंगी जो दुनिया के सबसे उम्रदराज शूटर्स चंद्रो और प्रकाशी तोमर की जिंदगी पर आधारित है.

Source : IANS

bhumi pednekar Taapsee Pannu Taapsee Pannu Superstar Saand Ki Aankh Teaser
      
Advertisment