तापसी पन्नू (फोटो- इंस्टाग्राम)
बॉलीवुड में कई हिट फिल्में दे चुकीं तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) जल्द ही 'सांड की आंख' (Saand Ki Aankh) में नजर आने वाली हैं. तापसी (Taapsee Pannu) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और कई बार अहम मुद्दों पर अपनी राय रखती हैं. आजकल तापसी (Taapsee Pannu) सोशल मीडिया पर अक्सर ट्रोल हो रही हैं.
हाल ही में एक यूजर ने तापसी को 'सस्ती एक्टर' कहने के साथ यह भी कहा दिया कि 'उनकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं है'. तापसी ने इस ट्रोलर से सोशल मीडिया पर कहा कि ठीक है सर. क्या आप मुझे थेरेपी सेशन देंगे. आप कृप्या मुझे बताये कि महंगे एक्टर कैसे बनते हैं. महंगाई तो मेरे में भी होना चाहिए ना.'
यह भी पढ़ें- फिनलैंड में बर्फ पर जोखिम भरे स्टंट कर रहे हैं ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ
Ok sir. When are you giving me therapy sessions ??
And in the bargain also tell how to become an ‘expensive’ actor. Inflation Toh mere mein bhi hona chahiye na 💁🏻♀️ https://t.co/PpcgHM86r3— taapsee pannu (@taapsee) July 17, 2019
तापसी के इस कमेंट के बाद यूजर्स उनकी जमकर तारीफ करने लगे.
यह भी पढ़ें- आयुष्मान खुराना पर चढ़ा #SareeTwitter ट्रेंड का खुमार, 'ड्रीम गर्ल' बनकर शेयर की ये तस्वीर
हाल ही में तापसी ने एक हत्या की घटना पर ऐसा ट्वीट किया कि उनके फैंस नाराज नजर आए. तापसी ने ये ट्वीट एक व्यंग्य के तौर पर किया था. उसके बाद तापसी ने फिर ट्वीट कर कहा है, 'जिन लोगों के पास व्यंग्य की समझ नहीं है, वो प्लीज मेरा ट्वीट इग्नोर करें.'
यह भी पढ़ें- Photo: जॉन अब्राहम ने शेयर की तस्वीर तो बीवी ने किया ये मजेदार कमेंट
Statutory warning: people with no sense of sarcasm kindly ignore me n my tweet. Thank you , it was nice not knowing you 🙏🏼 https://t.co/OhIeOd6ZYf
— taapsee pannu (@taapsee) July 15, 2019
31 वर्षीय तापसी साल 2010 में आई तेलुगु फिल्म 'जुम्मान्धी नंदम' से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की और इसके बाद उन्होंने दक्षिण भारत की कई जानी-मानी फिल्मों में काम किया जिसमें 'पाण्डेम कोल्लू', 'पॉलिटिकल राउडी' और 'मिस्टर परफेक्ट' जैसी फिल्में भी शामिल हैं. साल 2013 में डेविड धवन की फिल्म 'चश्मे बद्दूर' से तापसी ने बॉलीवुड में कदम रखा और इसके बाद 'बेबी', 'पिंक', 'मुल्क' और 'बदला' में अपने अभिनय से खुद को एक अभिनेत्री के रूप में पहचान दिलाई.
Source : News Nation Bureau