New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/bollywood-newsswarabhaskar-31.jpg)
स्वरा भास्कर (फाइल फोटो)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
स्वरा भास्कर (फाइल फोटो)
बॉलीवुड की बेबाक एक्ट्रेस स्वरा भास्कर (Swara Bhaskar) सोशल मीडिया (Social Media) पर एक्टिव रहती है. हाल ही में अभिनेत्री स्वरा भास्कर (Swara Bhaskar) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक फैन स्वरा भास्कर (Swara Bhaskar) के पास सेल्फी लेने के बहाने पहुंचा.
यह भी पढ़ें- VIDEO: Neha-Tony का नया गाना Dheeme-Dheeme हो रहा YouTube पर Trend
स्वरा को देखते ही बोला, मैडम... आएगा तो मोदी ही. सिर्फ 6 सेकेण्ड का ये वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो को अभिनेत्री स्वरा भास्कर (Swara Bhaskar) ने भी ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है.
A guy asks for a selfie @ airport; I oblige ‘coz I don’t discriminate people who want selfies based on their politics. He sneakily shoots a video. Tacky & underhand tactics r trademarks of bhakts. I’m unsurprised. But always glad 2 make bhakts feel like their lives are worthwhile https://t.co/bKyFEOKZQh
— Swara Bhasker (@ReallySwara) May 8, 2019
स्वरा भास्कर ने ट्वीट में कहा कि एयरपोर्ट पर एक व्यक्ति ने उनके साथ सेल्फी लेने की रिक्वेस्ट की. स्वरा ने लिखा कि मैं किसी को मना नहीं करती हूं. राजनीतिक दलों के लोगों के साथ भी सेल्फी में मुझे दिक्कत नहीं है लेकिन उस व्यक्ति ने चुपके से वीडियो शूट कर लिया.
यह भी पढ़ें- प्रियंका चोपड़ा के इस लुक पर दुनियाभर में बन रहे मजेदार Memes, देखें यहां
उन्होंने कहा कि मैं उस व्यक्ति की इस हरकत से हैरान नहीं हूं, मुझे पता है कि इस तरह की हरकत भक्त ही कर सकते हैं. उस को लगता है ऐसा करने से उसका जीवन सफल हो गया.
बता दें कि स्वरा भास्कर (Swara Bhaskar) इन दिनों चुनावी प्रचार अभियानों में नजर आ रही हैं. पहले बेगूसराय में कन्हैया कुमार (Kanhaiya Kumar) और फिर दिल्ली में आम आदमी पार्टी (AAP) के प्रचार अभियान में स्वरा भास्कर (Swara Bhaskar) ने हिस्सा लिया है.
HIGHLIGHTS
Source : News Nation Bureau