Advertisment

एक्ट्रेसेस के निशाने पर आए RSS प्रमुख मोहन भागवत, कहा- शर्म की बात है...

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर (Sonam Kapoor) से लेकर सयानी गुप्ता तक सभी ने RSS प्रमुख के तलाक वाले बयान पर अपनी तीखी प्रतिक्रिया दी है

author-image
Akanksha Tiwari
एडिट
New Update
एक्ट्रेसेस के निशाने पर आए RSS प्रमुख मोहन भागवत, कहा- शर्म की बात है...

मोहन भागवत के बयान पर बॉलीवुड रिएक्शन( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

बॉलीवुड सितारे इन दिनों अपनी बेबाक बयानी के लिए भी काफी सुर्खियों में रहते हैं. हाल ही में आरएसएस (RSS) प्रमुख मोहन भागवत (Mohan Bhagwat) ने तलाक को लेकर एक ऐसा बयान दे दिया कि वो सुर्खियों के साथ-साथ लोगों के निशाने पर भी आ गए. बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर (Sonam Kapoor) से लेकर सयानी गुप्ता तक सभी ने RSS प्रमुख के तलाक वाले बयान पर अपनी तीखी प्रतिक्रिया दी है.

आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के बयान को लेकर सोनम कपूर (Sonam Kapoor) ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'कौन समझदार इंसान ऐसी बातें करता है? पिछड़ा हुआ मूर्खतापूर्ण बयान.'

यह भी पढ़ें: शिल्पा शिंदे संग अफेयर की खबरों पर सिद्धार्थ शुक्ला का आया रिएक्शन

सोनम कपूर के इस ट्वीट पर लोगों के खूब रिएक्शन भी आ रहे हैं. एक तरफ कुछ लोग सोनम की तारीफ कर रहे वहीं दूसरी तरफ सोनम के इस ट्वीट पर ट्रोल भी किया जाने लगा है. कुछ लोग संघ चालक के बयान को सही ठहरा रहे हैं. एक यूजर ने सोनम के ट्वीट पर रिप्लाई करते हुए लिखा, 'एक तुम्हें ही सारी जानकारी है. सैफ-अमृता, मलाइका-अरबाज, करिश्मा-संजय, ऋतिक-सुजैन, अनुराग-कल्कि सब बेहद पढ़े लिखे हैं. तो क्या कारण रहा तलाक का आप बताएं?'

वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा, 'जिनके घर कांच के बने हो वो दूसरों के घर पत्थर नहीं फेंका करते. पहले अपने पिता के देखें जिनके संबंध दाऊद के साथ रह चुके हैं.' वहीं एक यूजर ने तो हद ही पार कर दी उसने लिखा, 'पने रिश्ते पर फोकस करो. कहीं एक दो साल के बाद तुम्हारा ही तलाक न हो जाए.'

यह भी पढ़ें: Filmfare Awards 2020: फिल्मफेयर पर उठ रहे सवाल, Twitter पर ट्रेंड हुआ #BoycottFilmfareAwards

आरएसएस प्रमुख के बयान पर सयानी गुप्ता ने भी अपना रिएक्शन दिया है. सयानी ने मोहन भागवत के इस बयान को लेकर ट्वीट भी किया है, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इसके साथ ही लोग इस पर अपने रिएक्शन भी दे रहे हैं. सयानी (Sayani Gupta) ने अपने ट्वीट में लिखा, 'तलाक से बचने के लिए (जो कि शर्म की बात है कि उन दोनों को साथ रहना पड़ रहा है, जबकि वह साथ नहीं रहना चाहते और यह काम नहीं भी कर रहा है. हमें अशिक्षित, दबा हुआ, आर्थिक रूप से निर्भर होना चाहिए. नहीं तो...हाव! आप तलाकशुदा हैं! कितनी शर्म की बात है.'

इसके अलावा सयानी गुप्ता (Sayani Gupta) ने एक और ट्वीट किया है जो सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है. सियानी ने लिखा, 'भाई, बेटी को पढ़ाओगे, कि बचाओगे? कि सिर्फ निलाम ही करते रहोगे? वैसे, बेटी अभी खुद ही पढ़के, खुद को बचाएगी. आपसे...और आपके बेतुके ढकोसलों से.'

बता दें कि मोहन भागवत (Mohan Bhagwat) ने हाल ही में संघ कार्यकर्ताओं और उनके परिवारों को संबोधित करते हुए कहा था कि इन दिनों तलाक के मामले काफी बढ़ गए हैं. लोग बहुत छोटी-छोटी बातों पर लड़ने लगे हैं.उन्होंने आगे कहा कि जैसे-जैसे लोगों में शिक्षा और संपन्नता आई है उसके साथ लोगों में अहंकार भी आ गया है. इसके परिणामस्वरूप परिवार टूट रहा है. इससे समाज भी बिखर रहा है, क्योंकि समाज भी एक परिवार है.

Source : News Nation Bureau

Mohan Bhagwat statement Mohan Bhagwat Sonam Kapoor Sayani gupta
Advertisment
Advertisment
Advertisment