सोनम कपूर आनंद आहूजा के साथ (फोटो-इंस्टाग्राम)
सोनम कपूर 8 मई को पूरे रस्म-रिवाजों के साथ सात फेरे लेकर आनंद आहूजा की बन जाएंगी, ऐसे में रविवार को उनकी मेहंदी की रस्म पूरी हुई। इस फंक्शन में बॉलीवुड के तमाम सितारे मौजूद रहें। वहीं सोनम खूबसूरत ड्रेस के साथ हाथों में महंदी लगाए बेहद ही प्यारी लग रही थी।
इस फंक्शन में जाह्नवी, रानी मुखर्जी, मोहित मारवाह, अंशुला कपूर, करण जौहर, कुणाल रावल समेत तमाम लोग पहुंचे।
Celebrations begin!!! #sonamkishaadi
A post shared by Karan Johar (@karanjohar) on May 6, 2018 at 7:14am PDT
सोनम के साथ-साथ उनकी बहन रिया और कजिन्स ने भी मेहंदी लगाई। श्रीदेवी की छोटी बेटी खुशी कपूर और संजय कपूर की बेटी शनाया कपूर भी मेहंदी लगवाते हुए नजर आए।
Boney Kapoor & Arjun Kapoor arrive at Sonam Kapoor's Mehendi Function in Mumbai. #Maharashtrapic.twitter.com/DSRtcJk7Hd
— ANI (@ANI) May 6, 2018
सोनम के दूल्हे राजा आनंद भी अपनी दुल्हनिया की मेहंदी का दीदार करने पहुंचे थे दोनों एक साथ काफी अच्छे लग रहे थे।
गौरतलब है कि सोनम और आनंद की फैमिली ने पहले ही लोगों से उनकी निजता का ध्यान रखने की अपील की है। ऐसे में ये तस्वीरें सोशल मीडिया से सामने आ हैं।
बता दे कि बिजनेसमैन आनंद और सोनम पिछले तीन सालों से एक-दूसरे को डेट कर रहे है। दोनों ने भले ही खुलकर कभी अपने रिश्ते के बारे में नहीं बोला, लेकिन इंस्टाग्राम पर दोनों विदेशों में घूमते हुए अपनी फोटो अक्सर ही शेयर करते रहे हैं।
What it’s all about. My 🌎💖#everydayphenomenal
A post shared by Rhea Kapoor (@rheakapoor) on May 6, 2018 at 7:22am PDT
अगर फिल्मों की बात करें तो सोनम जल्द ही फिल्म 'वीरे दी वेडिंग' में नजर आएंगी। इस फिल्म में सोनम के अलावा करीना कपूर, स्वरा भास्कर और शिखा तलसानिया भी अहम भूमिका निभा रहे हैं।
और पढ़ें: नर्गिस की भूमिका निभाना किसी भी अभिनेत्री के लिए एक ड्रीम रोल : मनीषा कोइराला
Source : News Nation Bureau