बॉलीवुड एक्ट्रेस सोहा अली खान का कहना है कि आज के समय में सीधी साफ बात बोलना बहुत मुश्किल है, क्योंकि अब सहनशीलता नहीं है, विशेषकर सोशल मीडिया जगत में.
सोहा ने कहा, 'मुझे लगता है कि आज के वक्त में किसी के लिए भी साफ बोलना बहुत मुश्किल है. हम अभिव्यक्ति या भाषण का आजादी की बात तो करते हैं लेकिन जो लोग बोलते हैं, हम उनके प्रति सहनशीलता नहीं दिखाते.. खासकर सोशल मीडिया पर क्योंकि आप देख सकते हैं कि जब आप कुछ कहते हैं तो आप बहुत से लोगों के निशाने पर आ जाते हैं.'
ये भी पढ़ें: सपना चौधरी ने पीएम नरेंद्र मोदी के बारे में कह दी ये बड़ी बात, सोशल मीडिया पर हो गई Troll
40 वर्षीय अभिनेत्री ने कहा कि कई बार घृणा शब्दों के स्तर तक होती है, लेकिन कभी-कभार यह बढ़कर क्रूरता में बदल जाती है.
उन्होंने कहा, 'नफरत का प्रतिघात होता है. कभी-कभार यह शाब्दिक स्तर पर बना रहता है और कभी-कभार ये वास्तव में हिंसा में तब्दील हो जाता है, जिसके कारण लोगों को अपनी नौकरियां खोनी पड़ती है और परिणाम भुगतने पड़ते हैं. यह चिंता की बात है कि किसी को साफ बोलने से पहले दो बार सोचना पड़ता है, जो कि दुखद है.'
Source : IANS