New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2019/07/19/sameera-71.jpg)
समीरा रेड्डी (फोटो- इंस्टाग्राम)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
समीरा रेड्डी (फोटो- इंस्टाग्राम)
अभिनेत्री समीरा रेड्डी (Sameera Reddy) ने अपने प्रसव के बाद के सफर को साझा किया है. उनका कहना है कि यह शरीर पर बहुत असर डालता है, क्योंकि सिजेरियन के दौरान पड़े टांकों का दर्द पागल कर देता है. समीरा (Sameera Reddy) ने गुरुवार को अपने दूसरे बच्चे, एक बेटी के प्रसव के बाद अपनी तस्वीर साझा की. तस्वीर के साथ ही समीरा (Sameera Reddy) ने एक लेख भी लिखा था, जिसमें उन्होंने प्रसव के बाद के सफर के बारे में लिखा है.
अभिनेत्री समीरा रेड्डी (Sameera Reddy) ने लिखा, 'मैंने वादा किया था कि मैं प्रसव के बाद के सफर को साझा करूंगी, जो ये रहा. सिजेरियन की वजह से शरीर पर सच में काफी असर पड़ता है, क्योंकि इसके टांकों का दर्द पागल कर देता है.'
यह भी पढ़ें- 'Sasural Simar Ka' सीरियल में काम कर चुके चाइल्ड एक्टर शिवलेख सिंह की मौत पर CM भूपेश बघेल ने व्यक्त किया दुख
समीरा (Sameera Reddy) ने आगे लिखा, 'जब आप अपने बच्चे को पूरी रात स्तनपान कराते हैं, उन रातों के लिए आपको कोई भी तैयार नहीं कर सकता. थकान की वजह से आपका शरीर जवाब दे देता है. पेट में आई सूजन के कम होने में वक्त लगता है, और प्रसव के बाद आज मेरा पांचवा दिन है.'
यह भी पढ़ें- सेक्स सीन और बोल्डनेस से भरपूर है 'गंदी बात 3' का ट्रेलर
फिल्म 'तेज' की अभिनेत्री ने उद्योगपति अक्षय वर्दे से 2014 में शादी की थी. 2015 में उन्होंने बेटे को जन्म दिया था. समीरा (Sameera Reddy) 'टैक्सी नंबर 9211', 'मैंने दिल तुझको दिया', 'रेस' और 'दे दना दन' सहित कई और फिल्मों में काम कर चुकी हैं. वह हिंदी के अलावा तमिल, तेलुगू, मलयालम, कन्नड़ और बंगाली फिल्मों में काम कर चुकी हैं.
(इनपुट आईएएनएस से)
Source : News Nation Bureau