सोनाक्षी की फिल्म के लिए रीक्रिएट होगा रवीना टंडन का ये हिट गाना

इस रीक्रिएटिड गाने को तनिष्क बागची कम्पोज करेंगे जिसे बादशाह और तुलसी कुमार गाएंगे

इस रीक्रिएटिड गाने को तनिष्क बागची कम्पोज करेंगे जिसे बादशाह और तुलसी कुमार गाएंगे

author-image
Akanksha Tiwari
एडिट
New Update
सोनाक्षी की फिल्म के लिए रीक्रिएट होगा रवीना टंडन का ये हिट गाना

(फाइल फोटो)

बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन (Raveena Tandon) के 1990 के दशक के मशहूर गाने 'शहर की लड़की' को सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) की आने वाली फिल्म 'खानदानी शफाखाना' के लिए रीक्रिएट किया जाएगा. इस रीक्रिएटिड गाने को तनिष्क बागची कम्पोज करेंगे जिसे बादशाह और तुलसी कुमार गाएंगे. अरविंद खेड़ा द्वारा निर्देशित इस गाने को आदिल शेख ने कोरियोग्राफ किया है. मुंबई में शूट किए जाने वाले इस वीडियो में बादशाह और डायना पेंटी नजर आएंगे.

Advertisment

यह भी पढ़ें- अमिताभ बच्चन ने शेयर की ये फोटो, बेटी श्वेता बोली- '...so embarrassing'

बादशाह ने एक बयान में कहा है कि 'शहर की लड़की' 90 के दशक की मशहूर धुनों में से उनकी पसंदीदा धुन है और इस फिल्म के लिए इस गाने को गाकर और इस पर परफॉर्म करने को लेकर वह बेहद खुश हैं.

यह भी पढ़ें- हाथों में हाथ थामें दिखे मलाइका-अर्जुन, फोटो देख परिणीति बोलीं- 'CUTIESSSS'

तुलसी ने कहा कि फिल्म के इस गाने के लिए बादशाह और उन्हें दोनों को 90 के दशक के धुनों को समझने के लिए कहा गया था. 'खानदानी शफाखाना' को शिल्पी दासगुप्ता ने निर्देशित किया है जिसमें सोनाक्षी के अलावा वरुण शर्मा और बादशाह भी हैं. भूषण कुमार, महावीर जैन, मृगदीप सिंह लांबा और दिव्या खोसला कुमार फिल्म के निर्माता हैं. यह 2 अगस्त को रिलीज होगी.

Source : IANS

Sonakshi Sinha Raveena Tandon Khandani Shafakhana Shehar Ki Ladki Song shehar ki ladki news song
      
Advertisment