रामनगर कॉर्बेट पार्क घूमने पहुंची रवीना टंडन, दो दिन रहेंगी कॉर्बेट वर्क के ढिकाला जोन में

अभिनेत्री रवीना टंडन भी कॉर्बेट पार्क घूमने के लिए पहुंच चुकी हैं और वो कॉर्बेट वर्क के ढिकाला जोन में पूरे दो रहेंगी।

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
रामनगर कॉर्बेट पार्क घूमने पहुंची रवीना टंडन, दो दिन रहेंगी कॉर्बेट वर्क के ढिकाला जोन में

अभिनेत्री रवीना टंडन पहुंची कॉर्बेट पार्क

रामनगर के कॉर्बेट नेशनल पार्क में क्रिसमस और नए साल के मौके पर सैलानियों की भारी भीड़ देखने को मिलती है और क्रिसमस के मौके पर पर्यटकों का रामनगर पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है।

Advertisment

अभिनेत्री रवीना टंडन भी कॉर्बेट पार्क घूमने के लिए पहुंच चुकी हैं। रवीना कॉर्बेट वर्क के ढिकाला जोन में पूरे दो रहेंगी। कॉर्बेट पार्क के सभी जोन जनवरी के पहले सप्ताह तक आरक्षित है।

सैलानियों की भारी भीड़ को देखते हुए कॉर्बेट प्रशासन ने पार्क के नियमों का उलंघन करने वालों के खिलाफ शिकंजा कसने के लिए पूरी तैयारी कर ली है।

पार्क के सभी गेटों पर पर्यटकों और उनकी जिप्सियों की सघन तलाशी का अभियान चलाया जा रहा है जिसमें कर्मचारियों के साथ साथ डॉग स्कवॉयड की भी मदद ली जा रही है।

नशे की वस्तु या कोई ऐसी चीज़ जो पार्क के नियमो के विरुद्ध है उसका पता लगाने के लिए स्नीफर डॉग भी लगाए गए है। पार्क प्रशासन की माने तो पर्यटकों की चेकिंग के लिए नए साल तक डॉग स्क्वायड की सहायता ली जायेगी।     

और पढ़ें: जातिवादी टिप्पणी करने पर शिल्पा शेट्टी ने मांगी माफी, वाल्मीकि समाज ने करवाई थी शिकायत दर्ज

Source : News Nation Bureau

Christmas New Year Raveena Tandon park Corbett National Park
      
Advertisment