तो इस वजह से वेब सीरीज से दूर हैं रकुल प्रीत

फिल्म 'दे दे प्यार दे' में अजय देवगन (Ajay Devgn), रकुल प्रीत और तब्बू (Tabu) लीड रोल में नजर आए थे

author-image
Akanksha Tiwari
New Update
तो इस वजह से वेब सीरीज से दूर हैं रकुल प्रीत

(फोटो- Instagram)

बॉलीवुड फिल्म 'दे दे प्यार दे' (De De Pyaar De) में अपने अभिनय का जादू चलाने वाली एक्ट्रेस रकुल प्रीत (Rakul Preet) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है. फिल्म 'दे दे प्यार दे' में अजय देवगन (Ajay Devgn), रकुल प्रीत और तब्बू (Tabu) लीड रोल में नजर आए थे. रकुल के इंस्टाग्राम पर 9 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर हैं.

Advertisment

हाल ही में रकुल प्रीत से जब पूछा गया कि क्या वो वेबसीरीज में आने का इरादा बना रही हैं. इस पर रकुल ने कहा, 'अभी मेरा वेब सीरीज में आने का कोई इरादा नहीं है. रकुल का कहना है कि अभी उनके पास कई फिल्मों के प्रोजेक्ट हैं और अभी फिलहाल मैं वेब सीरीज नहीं कर रही.'

यह भी पढ़ें- तापसी पन्नू ने बताई अपनी दिली तमन्ना, कहा- बड़े पर्दे पर निभाना चाहती हूं ये रोल

रकुल सोशल मीडिया पर अक्सर अपनी तस्वीरें और वीडियोज शेयर करती रहती हैं.

यह भी पढ़ें- समीरा रेड्डी के घर आई नन्हीं परी, फोटो शेयर कर दी खुशखबरी

View this post on Instagram

Meet Avantika ❤️ #manmadhudu2 @rahulr_23

A post shared by Rakul Singh (@rakulpreet) on

बता दें कि रकुल प्रीत ने साउथ की फिल्म 'गिन्नी' से डेब्यू किया था. बॉलीवुड में उन्होंने फिल्म 'यारियां' से डेब्यू किया था. इस फिल्म में उनके साथ हिमांश कोहली नजर आए थे.

Source : News Nation Bureau

Web Series Rakul Preet Rakul Preet songs de de pyaar de Rakul Preet movies Rakul Preet interview Rakul Preet video
      
Advertisment