/newsnation/media/post_attachments/images/2019/08/06/rakhi-84.jpg)
राखी सावंत (फोटो- इंस्टाग्राम)
बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन राखी सावंत (Rakhi Sawant) अक्सर कुछ ऐसा करती हैं जिसके कारण वह लाइम लाइट में आ जाती हैं. कभी पीएम मोदी की ड्रेस तो कभी अपने उटपटांग बयान के कारण चर्चा में रहने वाली राखी सावंत की आजकल शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. राखी सावंत शादी के बंधन में बंध चुकी हैं. अब राखी सावंत (Rakhi Sawant) ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर हनीमून की कुछ तस्वीरें फैंस के साथ शेयर की हैं.
तस्वीरों में राखी (Rakhi Sawant) सिंदूर लगाए और चूड़ा पहने नजर आ रही हैं. राखी की ये तस्वीरे सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं.
यह भी पढ़ें- सोनाक्षी सिन्हा हुई अरेस्ट? हाथों में हथकड़ी लगा वीडियो हुआ Viral
View this post on InstagramTrust me im happy and having fun thanks to God and my janta fans 🙏💋💋💋💋😘😘🥰 im in love 🥰
A post shared by Rakhi Sawant (@rakhisawant2511) on
अब ये बात सामने आई है कि उन्होंने NRI रितेश से शादी की है. लेकिन अभी तक राखी ने पति के साथ की एक भी तस्वीर शेयर नहीं की है.
View this post on InstagramGood morning sweetheart fans morning
A post shared by Rakhi Sawant (@rakhisawant2511) on
राखी सावंत (Rakhi Sawant) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं, इंस्टाग्राम पर राखी के हजारों फॉलोअर हैं. इस लुक के साथ उन्होंने ज्लैवरी और लाल चूड़ियां और मांगबेदी के साथ मंगलसूत्र पहना हुआ है.
यह भी पढ़ें- परिणीति चोपड़ा ने किया खुलासा, कहा- 2015 जीवन का सबसे बुरा दौर था
वर्कफ्रंट की बात करें तो राखी सावंत (Rakhi Sawant) कश्मीरी पंडितों पर आधारित फिल्म 'आर्टिकल 370 (Article 370)' में नजर आएंगी. इस फिल्म में राखी (Rakhi Sawant) एक पाकिस्तानी लड़की का किरदार निभाती दिखेंगी. बता दें कि कुछ दिनों पहले दीपक कलाल के साथ शादी को लेकर राखी चर्चा में बनी हुई थीं.
Source : News Nation Bureau